IND vs SA: तीसरे T20 में रोहित-सूर्यकुमार समेत फ्लॉप रहे सभी भारतीय बल्लेबाज, देखें कैसे हारी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंदौर में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 228 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम 178 रन पर ही सिमट गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 11:52 AM
undefined
Ind vs sa: तीसरे t20 में रोहित-सूर्यकुमार समेत फ्लॉप रहे सभी भारतीय बल्लेबाज, देखें कैसे हारी टीम इंडिया 7

IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया. इंदौर में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 228 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया 178 रन पर ही ऑलआउट हो गई, लेकिन सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया.

Ind vs sa: तीसरे t20 में रोहित-सूर्यकुमार समेत फ्लॉप रहे सभी भारतीय बल्लेबाज, देखें कैसे हारी टीम इंडिया 8

दक्षिण अफ्रीका के लिए राइली रूसो ने 48 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके की मदद से शानदार 100 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके अलावा क्विंटन डिकॉक (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. वहीं डेविड मिलर ने अंतिम 5 गेंद में नाबाद 19 रन बनाये. जिससे दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Also Read: IND vs SA: रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान
Ind vs sa: तीसरे t20 में रोहित-सूर्यकुमार समेत फ्लॉप रहे सभी भारतीय बल्लेबाज, देखें कैसे हारी टीम इंडिया 9

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम इंडिया विकेट गंवाती रही और अंतत: 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गयी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस 26 रन देकर तीन विकेट चटकाये. केशव महाराज, वेन पार्नेल और लुंगी एनगिडी ने दो-दो विकेट चटकाये.

Ind vs sa: तीसरे t20 में रोहित-सूर्यकुमार समेत फ्लॉप रहे सभी भारतीय बल्लेबाज, देखें कैसे हारी टीम इंडिया 10

भारत की ओर से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 21 गेंदों पर 46 रन बनाये. कार्तिक ने अपनी पारी चार चौके और चार छक्के भी जड़े. कार्तिक यहां तक भारतीय फैंस की उम्मीद बांधे हुए थे, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर के ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गये. भारत ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 64 रन बनाये.

Also Read: IND vs SA T20: तीसरे मुकाबले के बाद टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, खिलाड़ियों ने की यह गलती
Ind vs sa: तीसरे t20 में रोहित-सूर्यकुमार समेत फ्लॉप रहे सभी भारतीय बल्लेबाज, देखें कैसे हारी टीम इंडिया 11

वहीं सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 14 गेंद में दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 27 रन जुटाये. पंत ने लुंगी एनगिडी का स्वागत दो छक्कों और इतने ही चौकों के साथ किया लेकिन अंतिम गेंद पर कवर में स्टब्स को आसान कैच दे बैठे. उनके अलावा दीपक चाहर ने 31 और उमेश यादव ने नाबाद 20 रन बनाकर हार के फासले को कम किया.

Ind vs sa: तीसरे t20 में रोहित-सूर्यकुमार समेत फ्लॉप रहे सभी भारतीय बल्लेबाज, देखें कैसे हारी टीम इंडिया 12

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी फेल साबित हुए. सूर्या सिर्फ 8 रन बनाने के बाद ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर स्टब्स को कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 86 रन हो गया. भारत ने रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ. हर्षल पटेल (17) ने एनगिडी की गेंद पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन फिर मिलर को कैच दे बैठे. इस तरह टीम इंडिया यह मैच हार गई, लेकिन सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही.

Next Article

Exit mobile version