IND vs SA 4th T20 Weather Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच पर बारिश का साया, जानें पिच रिपोर्ट

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में आज शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मुकाबला खेला जायेगा. भारत के लिए यह मुकाबला अहम है. सीरीज बचाने के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. ऋषभ पंत को भी इस मैच में अपना फॉर्म वापस पाना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 3:57 PM

भारत और दक्षिण अफ्रीका मौजूदा सीरीज के चौथे टी-20 मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जायेगा. इस सीरीज में भारत की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में है. वहीं, टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे है. शुरूआती दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया. भारत ने तीसरा टी-20 मैच जीता.

वेदर अपडेट

weather.com के अनुसार 17 जून शुक्रवार को भारत के राजकोट शहर का तापमान दिन में 37 डिग्री सेल्सियस और रात में 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर जायेगा. दिन और रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश की संभावना दिन के दौरान 40 फीसदी और रात में 28 फीसदी है. दिन में आर्द्रता करीब 61 फीसदी और रात में बढ़कर 74 फीसदी हो जायेगी. बारिश की वजह से मैच बाधित होने की संभावना कम है.

Also Read: IND vs SA T20: रुतुराज गायकवाड़ ने युजवेंद्र चहल के दुबलेपन का उड़ाया मजाक, BCCI ने शेयर किया VIDEO
पिच रिपोर्ट

राजकोट का सौराष्ट्र स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और इसने कई बड़े स्कोर देखे हैं. टी-20 आई में स्टेडियम में कुल पहली पारी का औसत 183 है जबकि दूसरी पारी का औसत 170 है. इस स्टेडियम में अब तक तीन टी-20 आई मुकाबले हो चुके हैं. आज के मैच में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस की वजह से परेशानी हो सकती है. हालांकि इसका ज्यादा प्रभाव यहां नहीं दिखता है.

तीसरा टी-20 मुकाबला भारत ने जीता

इस घरेलू सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत ने जीता और सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 179 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने क्रमश: 57 और 54 रनों की शानदार पारी खेली. बाद में हार्दिक पांड्या ने बोर्ड में 31 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने 2 विकेट और कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया.

Also Read: Ind vs SA T20I Live Streaming: जानें, कब और कहां देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मैच
भारत 48 रन से जीता

बाद में भारतीय गेंदबाजों ने अपने गेंदबाजी आक्रमण से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बड़ा झटका दिया. हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 131 रनों पर ऑलआउट कर दिया. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version