IND vs SA 5th T20: बारिश बिगाड़ सकता है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल, जानें पिच रिपोर्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के पांचवां टी-20 मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. यह एक निर्णायक मैच है. दोनों सीरीज जीतने के लिए खेलेंगे. भारत आज पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेगा, क्योंकि पिछले मुकाबले में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
भारत रविवार 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवें मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है. यह एक निर्णायक मैच है. सीरीज में दोनों टीमों ने चार मुकाबलों में दो-दो मैच जीते हैं. मेजबान टीम ऋषभ पंत की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 आई में पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. भारत ने आज सीरीज में जीत का लक्ष्य रखा होगा.
वेदर रिपोर्ट
भारत में मानसून की बारिश शुरू होने के साथ, मैच के दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. तापमान 20 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हवा पश्चिम से 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी. बारिश के कारण खेल के प्रभावित होने की संभावना 76 फीसदी है. आर्द्रता 79-91% के बीच रहेगी. लेकिन अगर खेल के दौरान बारिश नहीं होती है तो मैच पूरा होगा.
Also Read: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर ने बताया, आखिर दिनेश कार्तिक को गेंदबाजी करना क्यों है मुश्किल
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटे मैदान और आसान पिच के कारण बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. इस स्टेडियम में कई बड़े स्कोर और सफल चेज देखे गये हैं. इस स्टेडियम की क्षमता 40,000 दर्शकों की है और यहां अब तक 24 टेस्ट, 28 एकदिवसीय और 8 टी-20 आई हो चुके हैं. यह आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का घरेलू मैदान है. यहां केविन ओ ब्रायन ने 50 गेंदों में शतक बनाया है.
तेज गेंदबाजों से फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद
भारतीय तेज गेंदबाजों ने चौथे टी-20 आई में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऋषभ पंत को उनसे आज भी उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं, दिनेश कार्तिक एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार कर सकते हैं. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जायेगी. मध्य क्रम में ऋषभ पंत अपने फॉर्म की तलाश में बड़े शॉट खेल सकते हैं.
Also Read: MS Dhoni की एक सलाह ने बदल दी हार्दिक पांड्या की जिंदगी, खुद ही किया बड़ा खुलासा
चौथा टी-20 भारत ने 82 रनों से जीता
टीम इंडिया ने चौथे टी-20 में दिनेश कार्तिक के करियर की सर्वश्रेष्ठ 27 गेंदों में 55 और हार्दिक पांड्या की 31 गेंदों में 46 रन की पारी के दम पर छह विकेट पर 169 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 16.5 ओवर में 87 रन पर आउट कर दिया. भारत ने वह मुकाबला 82 रनों से जीता. तेज गेंदबाजी के सनसनीखेज स्पेल में तेज गेंदबाज अवेश खान (4/18) ने चार विकेट लिए, जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (2/21) ने दो विकेट और हर्षल पटेल (2 ओवर में 1/3) ने एक विकेट लिया.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.