IND vs SA 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में कैसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जायेगा. भारत यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा. भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है. चार मैचों से टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी-20 इंटरनेशनल आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. भारत ने जहां चार मुकाबलों में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में कई प्रयोग किये हैं. आज का मुकाबला निर्णायक होगा, क्योंकि जीतने वाली टीम को ट्रॉफी मिलेगी.
भारत ने लगातार जीते दो मुकाबले
ऋषभ पंत की अगुवाई में पहले दो टी-20 में कमजोर दिख रही टीम ने आखिरी दो मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया. दो हार के बाद भी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया. चीफ कोच राहुल द्रविड़ की बात करें तो वे निरंतरता पर भरोसा करते हैं. सीरीज में प्लेइंग इलेवन में कम ही बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को डेब्यू का मौका मिलने की उम्मीद कम ही है.
Also Read: IND vs SA T20: आखिरी मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी, तेज गेंदबाजों के दम पर सीरीज जीतना चाहेंगे ऋषभ पंत
चौथे टी-20 में आवेश खान ने चटकाये चार विकेट
पिछले तीन मुकाबलों में एक भी विकेट नहीं लेने वाले आवेश खान ने चौथे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाजी की और चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाये. वहीं दिनेश कार्तिक ने 27 गेंद पर 55 रन बनाकर सभी को चौंका दिया. कार्तिक टी-20 आई में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ अच्छी शुरुआत दे रहे हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.
Also Read: IND vs SA: दिनेश कार्तिक ने 37 साल की उम्र में ठोका टी-20 अर्धशतक, पारी के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, PICS
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग प्लेइंग
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.
कब होगा टॉस, कब शुरू होगा मैच
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5वां टी-20 आई आज शाम सात बजे से खेला जायेगा. भारत के कप्तान ऋषभ पंत और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के बीच टॉस मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले होगा. इस प्रकार आज के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा. अब तक चार मुकाबलों में टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीता है और भारत ने पहले बल्लेबाजी की है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.