15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: तीसरे टी20 में अर्शदीप पर रहेगी नजर, रिकॉर्ड बनाने का है मौका

IND vs SA: भारत और द. अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज सेंचुरियन में खेला जाएगा. इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है. मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी के बारे में भी बात रखी.

IND vs SA: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. वे टी20 में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अर्शदीप मात्र 58 मैचों में ही 89 विकेट हासिल कर चुके हैं. जसप्रीत अपना स्थान जसप्रीत बुमराह के साथ साझा करते हैं. बुमराह के नाम पर भी 89 विकेट हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम हैं, जिन्होंने 96 विकेट लिए हैं जबकि दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 90 विकेट लिए हैं. अर्शदीप अगर इस मैच में दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वे दूसरे स्थान पर पहुंच सकते है. वैसे चहल भी अभी टी20 नहीं खेल रहे हैं तो अर्शदीप के पास इसी सीरीज में पहले नंबर पर पहुंचने का भी अच्छा मौका है. 

Image 81
Arshdeep singh. Image: arshdeep/x

डेथ ओवर में गेंदबाजी के लिए शांत होना बहुत जरूरी: अर्शदीप

भारत और द. अफ्रीका के बीच चार टी20 मैच की सीरीज जारी है. भारत और द. अफ्रीका 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर हैं. इस सीरीज का तीसरा मैच आज सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा. भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी20 मैच से पहले अपनी बात रखी. अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर डेथ ओवरों में गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मेरी रणनीति परिस्थितियों और विकेट पर निर्भर करती है. मैं इस पर गौर करता हूं कि हमें विकेट लेने की जरूरत है या रन प्रवाह पर अंकुश लगाने की. उन्होंने कहा कि दबाव की परिस्थितियों में चीजों को सरल बनाए रखना जरूरी होता है.  

पहले टी20 मैच में अर्शदीप ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे टी20 में अर्शदीप थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 41 रन दे दिए. मैच के अंतिम ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्शदीप की गेंद पर 4 चौके लगाए. डेथ ओवर में उन्होंने ज्यादा रन दे दिए थे. डेथ ओवर को लेकर अर्शदीप ने कहा कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी में कुछ दिन आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं जबकि कुछ दिन ऐसा नहीं होता है. हमें शांतचित्त बने रहना होता है. हमें डेथ ओवरों का की गेंदबाजी के बारे में ज्यादा नहीं सोचना होता है. हम चीजों को सरल बनाए रखने का प्रयास करते हैं. शांतचित्त बने रहने से ही उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में डेथ ओवरों का विशेषज्ञ बनने में मदद मिली.

तीसरे टी20 के लिए भारतीय स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें