भारत और दक्षिण अफ्रीका ( South Africa vs India) के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. जिसमें दो दिनों में ही दोनों टीमों की एक-एक पारी समाप्त हो चुकी है.
भारत के लिए एक बार फिर से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara ) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का खराब फॉर्म बड़ी मुसीबत साबित हुआ. पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में भी दोनों कुछ खास नहीं कर पाये और पवेलियन लौट गये.
खेल के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा अपने दूसरे दिन के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ पाये. इस दौरान उन्होंने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. ओवरनाइट स्कोर में बिना एक भी रन बनाये सबसे अधिक बार आउट होने वाले चेतेश्वर पुजारा दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. पुजारा टेस्ट करियर में 7 वीं बार अपने पहले दिन के स्कोर में बिना एक भी रन जोड़े आउट हुए.
इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स और दक्षिण अफ्रीका के जेक्स कैलिस के नाम दर्ज था. दोनों ही खिलाड़ी ऐसा 6 बार आउट हुए हो चुके हैं. जबकि ग्राहम गूच, माइकल अथर्टन, डी पॉवेल , राहुल द्रविड़ और पाकिस्तान के मिस्बाह-उल-हक 5-5 बार टेस्ट में ऐसा कर चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे लगातार विफल हो रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें टीम में लगातार मौका दिया जा रहा है. जबकि दोनों के खराब प्रदर्शन की कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की है.
अजिंक्य रहाणे मौजूदा सीरीज की 6 पारियों में 68, 58 और 10 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने केवल एक अर्धशतक लगाया. दूसरी ओर पुजारा का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा है. तीन मैचों की 6 पारियों में पुजारा ने 0,16, 3,53, 43 और 9 रन बनाये. दोनों ही खिलाड़ियों को चयनकर्ता लगातार मौका दे रहे हैं, लेकिन दोनों उस मौके को भुनाने में नाकामयाब रहे.