भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज रविवार 10 दिसंबर को शुरू हुई. पहला मुकाबला डरबन में खेला जाना था. पहले मुकाबले में टॉस से पहले भारी बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को गकेबेरहा में खेला गया और आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाना है. मैच के बीच से एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अब तक टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में नहीं जुड़े हैं. चाहर का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलना भी संदिग्ध लग रहा है. वह व्यक्तिगत कारणों से अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं. यह समझा जाता है कि चाहर इस समय घर पर हैं क्योंकि परिवार के एक करीबी सदस्य की तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें तत्काल खेल से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ जुड़ना सही समझा. दरअसल, चाहर बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे. वह परिवार के सदस्य की बीमारी के बारे में पता लगने के बाद घर लौट गए थे. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के हिस्सा होने के बाद भी वह टीम के साथ शामिल नहीं हो पा रहे हैं.
बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी समझते हैं कि परिवार के सदस्य के पूरी तरह से ठीक होने तक चाहर की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होगी और इसलिए अगर वह अब टीम में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा. CSK के तरफ से खेलते हुए चाहर ने पावरप्ले ओवरों मेन कमाल की गेंदबाजी की है और टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है. संभवना जताई जा रही है कि चाहर वनडे सीरीज के दौरान टीम में शामिल हो जाएंगे.
पीटीआई से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘दीपक अभी तक डरबन में टीम में शामिल नहीं हुए हैं क्योंकि परिवार के एक करीबी सदस्य को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता थी. उन्होंने छुट्टी की अनुमति ली थी क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्य की देखभाल करने की आवश्यकता थी. आने वाले दिनों में उनके परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य के आधार पर वह टीम में शामिल हो भी सकते हैं या नहीं भी.’