IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में दिनेश कार्तिक की वापसी, चयन पर कह दी बड़ी बात

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में एक लंबे अंतराल के बाद वापसी हो गयी है. बीसीसीआई चयन समिति ने उन्हें भारतीय टी-20 टीम में जगह दी है. भारत को अगले महीनें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज घर में खेलनी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 1:17 PM
an image

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. काफी लंबे अंतराल के बाद दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई है. कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली सहित कई फ्रंटलाइन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. केएल राहुल को इस घरेलू सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गयी है.

तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी मिला मौका 

भारतीय दल में जहां उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे कुछ नये चेहरे शामिल हैं, वहीं अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में जगह मिली है. 37 साल के दिनेश कार्तिक ने इस साल के टी-20 विश्व कप की अगुवाई में एक फिनिशर के रूप में खुद के लिए एक मजबूत जगह बनाया है.

Also Read: IND vs SA : हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की हुई भारतीय टीम में वापसी, बीसीसीआई ने किया टीम का एलान
2019 में टीम इंडिया के लिए दिनेश कार्तिक ने खेला था मैच

भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने आखिरी बार 2019 में एकदिवसीय विश्व कप में खेला था. भारत उस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल हार गया था. जैसे ही टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक का चयन हुआ उन्होंने दिल छुने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इसमें कार्तिक टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे हैं.

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की जर्सी में पोस्ट किया फोटो

दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर लिखा कि यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाता है. 36 वर्षीय ने कहा कि सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद… कड़ी मेहनत जारी है. तमिलनाडु का यह क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था. आईपीएल में बैंगलोर के लिए अपने डेथ-ओवर बल्लेबाजी कारनामों के बाद कार्तिक के नाम की चर्चा तेज हो गयी थी.

Also Read: RCB vs KKR: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक को बताया एमएस धोनी की तरह ‘कूल’
आईपीएल में दिनेश कार्तिक का शानदार रहा है प्रदर्शन

दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 44 रन की पारी खेलकर मैच जीताने के बाद कहा था कि जिस तरह से मैंने प्रशिक्षण लिया है वह अलग है. मैं खुद से कह रहा था कि अभी तक नहीं हुआ है. मेरा एक लक्ष्य है और मैं कुछ हासिल करना चाहता हूं. कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने की संभावना भी बढ़ा दी है. भारत के लिए निदहास ट्रॉफी के नायक ने अब तक चल रहे आईपीएल संस्करण में बैंगलोर के 14 मैचों में 287 रन बनाये हैं.

भारतीय टी-20 टीम

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Exit mobile version