IND vs SA: रोहित शर्मा से मिलने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंचा फैन, कप्तान के साथ ली सेल्फी

बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया. मैच के दौरान एक फैन मैदान के बीच में पहुंच गया और रोहित शर्मा के पैर छू लिये. इसके बाद फैन ने रोहित शर्मा के साथ सेल्फी भी ली. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बाद में सुरक्षा बलों ने उसे बाहर निकाला.

By AmleshNandan Sinha | September 29, 2022 6:21 PM

भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की. यह सीरीज अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज है. अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने नयी गेंद से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को उड़ा दिया. दोनों ने तीन ओवर में सिर्फ नौ रन देकर पांच विकेट चटकाये. इससे बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 20 गेंद शेष रहते 107 रनों का पीछा करने में मदद की.

रोहित शर्मा के साथ फैन की सेल्फी वायरल

इस जीत के साथ भारत तीन मैचों के मुकाबले में 1-0 की बढ़त लेने में सफल रहा. ग्रीनफील्ड स्टेडियम में तनावपूर्ण कम स्कोर वाले मुकाबले के दौरान, एक प्रशंसक भारत के कप्तान रोहित शर्मा से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंच गया. प्रशंसक ने नंगे पैर मैदान में दौड़ लगायी और सीधा कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंच गया. वहां फैन ने रोहित शर्मा के पैर छुए. इसके बाद वह भारतीय कप्तान के साथ भी सेल्फी लेने में कामयाब रहा.

Also Read: सूर्यकुमार यादव ने केरल के फैन्स को स्मार्ट फोन पर दिखायी उनके हीरो संजू सैमसन की तस्वीर, देखें VIDEO
अर्शदीप और दीपक चाहर ने तोड़ी विपक्षी टीम की कमर

इस घटना की तस्वीरें तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. मैच की बात करें तो यह भारत की दबदबा वाली जीत थी. जब रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्हें लगा कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन इस हद तक मदद मिलेगी यह नहीं सोचा था. अर्शदीप और चाहर ने विपक्षी टीम पर धावा बोल दिया. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि केशव महाराज की बल्लेबाजी के कारण वापसी करते हुए आठ विकेट पर 106 रन बनाये.


सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक 

जवाब में, भारत ने रोहित को एक डक पर और विराट कोहली को नौ गेंदों पर सिर्फ तीन रन पर खो दिया. जबकि केएल राहुल पूरी तरह से असहज दिख रहे थे. लेकिन इस बीच सूर्यकुमार यादव आये और अपने अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे. आते ही उन्होंने दो छक्के लगाकर दबाव को कम किया. ऐसा लग रहा था सूर्यकुमार एक अलग ही पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 33 गेंद पर 50 रन की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये. राहुल ने भी 56 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली.

Also Read: एबी डिविलियर्स के जैसे खेलते हैं सूर्यकुमार यादव, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने की तारीफ

Next Article

Exit mobile version