IND vs SA: पहले टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी छीनी, फिर घर में घुसकर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा
IND vs SA: संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शानदार टी20 शतक के दम पर भारत ने आखिरी टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.
IND vs SA: टीम इंडिया ने आखिरी टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदकर 4 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. आखिरी मुकाबला हर तरफ से भारत के लिए एकतरफा रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सूर्यकुमार यादव की सेना ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 284 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन रेनबो नेशन की टीम 18.2 ओवर में अपनी ही धरती पर 148 के स्कोर पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए अर्शदीप सिंह ने. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. इससे पहले टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराया था. तब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने दक्षिण अफ्रीका के मुंह से जीत छीन ली थी.
IND vs SA: एक मैच में दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
टीम इंडिया का यह खेल अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में गिना जाएगा. एक टी20 मैच में भारत के दो बल्लेबाजों ने शतक तो जड़ा ही, 210 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की. इससे पहले किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से टी20 आई में ऐसी साझेदारी देखने को नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा ने शानदार शतक जड़ा. दोनों ने नाबाद शतक जड़ते हुए 210 रनों की नाबाद साझेदारी भी की. दोनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. मेजबान टीम के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रह गए.
A 135-run victory in Johannesburg! #TeamIndia seal the T20I series 3⃣-1⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
Ramandeep Singh with the final wicket as South Africa are all out for 148.
Scorecard – https://t.co/b22K7t9imj#SAvIND pic.twitter.com/AF0i08T99Y
IPL Auction 2025: मेगा नीलामी के लिए 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट
IND vs SA: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बनें पहले बल्लेबाज
IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों ने भी उठाया मौके का फायदा
बल्लेबाजों के आक्रमण से दक्षिण अफ्रीका संभल भी नहीं पाया था कि गेंदबाजों ने जोरदार हमला बोल दिया. 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस टीम को अर्शदीप ने 3 शुरुआती झटके दिए और अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय 10/4 हो गया. उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने टीम के स्कोर के आगे ले जाने का जिम्मा उठाया, लेकिन 96 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने अपना पांचवा विकेट भी गंवा दिया. मिलर का शिकार 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने किया.
IND vs SA: रन के मामले में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका को टी20 में रन के मामले में अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 135 रनों से मात दी है. इससे पहले 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टीम को डरबन में 111 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. विदेशी जमीन पर भारत की भी यह सबसे बड़ी टी20 जीत है और इसका पूरा श्रेय सूर्यकुमार यादव को दिया जा रहा है. सूर्या ने युवा खिलाड़ियों का काफी सूझबूझ के साथ इस्तेमाल किया और एक बी टीम के साथ रेनबो नेशन में सबसे बड़ी जीत दर्ज की.