IND vs SA: तीसरे वनडे में केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को भेजा पवेलियन, देखें VIDEO
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल केपटाउन में चल रहा है. भारत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रहा है. टीम में कई बदलाव किये गये हैं. कप्तान केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को डायरेक्ट हिट में रन आउट किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
भारत ने रविवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने मैच में शुरुआती पकड़ बनाने के लिए दो बल्लेबाजों को जल्दी आउट किया. भुवनेश्वर कुमार की जगह गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया और सलामी बल्लेबाज जेनमैन मलान को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दीपक चाहर की ही गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा भी आउट हुए. लेकिन उन्हें केएल राहुल ने शानदार तरीके से रन आउट किया. राहुल का डायरेक्ट हिट सीधा स्टंप पर लगा और उन्हें पवेलियन का रास्ता नापना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केएल राहुल, चोटिल रोहित शर्मा के जगह पर वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.
Also Read: केएल राहुल बने IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा पैसे मिले
राहुल ने टेम्बा बावुमा को किया आउट
सातवें ओवर में दीपक चाहर की एक गेंद को टेम्बा बावुमा ने मिड ऑफ के दाहिनी ओर खेल दिया. बावुमा रन लेने के लिए भागे. इससे पहले कि बावुमा सुरक्षित क्रीज तक पहुंच पाते कप्तान के एल राहुल ने स्टंप पर सीधे गेंद दे मारी. बाद में थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद बावुमा को पवेलियन भेज दिया. बावुमा 12 गेंदों में केवल आठ रन ही बनाए.
https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1485178593571643394
भारत तीन वनडे सीरीज में 2 मैच हार चुका है
इस बीच, दीपक चाहर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने जेनमैन मालन के अलावा एडन मार्कराम को भी आउट किया है. टेस्ट श्रृंखला 1-2 से हारने के बाद, भारत एक बार फिर सफेद गेंद की श्रृंखला में लड़खड़ा गया है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरने के कारण बाहर हैं. वनडे सीरीज भी भारत के हाथ से निकल चुकी है. अब आखिरी मैच जीतकर भारत अपनी साख बचाने का प्रयास करेगा.
रोहित के बदले कप्तानी कर रहे हैं केएल राहुल
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल पहले और दूसरे एकदिवसीय मैचों में भारत को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. सीरीज में विराट कोहली को कप्तान के रूप में नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में सख्ती से प्रदर्शन करते देखा गया है. कोहली ने हाल ही में भारत के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया है. उन्होंने पिछले साल के टी20 विश्व कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ी और पिछले महीने दिसंबर में उन्हें वनडे कप्तान से भी हटा दिया गया.