IND vs SA 2nd ODI: रांची के जेएसएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होनेवाले भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दूसरे वनडे के लिए गुरुवार से टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू की गयी. सुबह 9 बजे से स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने काउंटरों पर टिकट की बिक्री शुरू हुई, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों की संख्या कम दिखी. पहले दिन करीब 4500 टिकट ऑनलाइन बिके, जबकि ऑफलाइन टिकटों के लिए बने पांच काउंटरों में से दिव्यांगों का एक काउंटर खाली रहा. शुक्रवार और शनिवार को भी टिकटों की बिक्री होगी. शुक्रवार को तीन बजे लखनऊ से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रांची पहुंचेगी.
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए दर्शक ऑनलाइन टिकट PayTM ऐप, PayTM Insider ऐप और www.insider.in पर बुक कर सकते हैं. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि 1200 रुपये के टिकट छोड़ अन्य टिकट ऑनलाइन बुक हो चुके हैं. पहले दिन ही 4500 टिकट ऑनलाइन बुक हुए हैं. अब क्रिकेट प्रेमी केवल 1200 रुपये मूल्य वाले टिकट ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
Also Read: IND vs SA 1st ODI: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, PHOTOS
जेएससीए प्रेसिडेंट संजय सहाय ने बताया कि बारिश को देखते हुए मैच की तैयारी की जा रही है. ग्राउंड के चारों तरफ कवर लगाया गया है. ड्रेनेज की भी व्यवस्था है, जिसके कारण बारिश होने के 45 मिनट के बाद आउटफील्ड सूख जायेगा है. बता दें कि 9 अक्तूबर को होनेवाले मैच में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 9 अक्तूबर की दोपहर (सेकेंड हाफ) में आकाश में बादल छाये रहने व हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
Also Read: IND vs SA: रांची में होने वाले दूसरे ODI मैच की टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कैसे खरीदें और कितनी है कीमत
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.