Ind vs SA: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया 2021 का आगाज, दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर अंत
भारत के लिए साल 2021 बेहद शानदार रहा. टीम इंडिया ने 2021 में 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 8 मैचों में जीत और केवल तीन में हार का सामना करना पड़ा. तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.
India tour of South Africa टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम केवल 191 रन ही बना पायी और पूरी टीम ऑल आउट हो गयी.
भारत के लिए साल 2021 बेहद शानदार रहा. टीम इंडिया ने 2021 में 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 8 मैचों में जीत और केवल तीन में हार का सामना करना पड़ा. तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.
भारत ने साल 2021 की शुरुआत जीत के साथ और अंत भी जीत के साथ किया. भारत ने इस साल जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. 15 से 19 जनवरी 2021 को खेले गये चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया और साल की शुरुआत धमाकेदार रूप से किया.
जनवरी में विराट कोहली दौरा को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गये थे. विराट कोहली को जनवरी में ही बेटी के पिता बने. कोहली बेटी वामिका का वेलकम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट आये थे.
गाबा में भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था. जिसमें मोहम्मइ सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी. सिराज ने कुल 6 विकेट चटकाये थे.
टीम इंडिया ने साल 2021 का अंत भी जीत के साथ किया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में 113 रन से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया. भारत का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2022 से खेला जाएगा.