South Africa vs India, 1st Test दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक की मदद से भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
केएल राहुल ने 26 दिसंबर 2014 को टेस्ट में डेब्यू किया था और ठीक 7 साल बाद उन्होंने टेस्ट में अपना 7वां शतक भी पूरा किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर केएल राहुल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया.
दरअसल केएल राहुल शतक पूरा करते ही विदेशी धरती पर सबसे अधिक शतक जमाने वाले दूसरे ओपनर बने गये हैं. उन्होंने इस मामने में सहवाग को पीछे छोड़ दिया. भारत की ओर से बतौर ओपनर अब केएल राहुल के नाम टेस्ट में 5 शतक हो गया है.
जबकि वीरेंद्र सहवाग ने बतौर ओपनर भारत के बाहर टेस्ट में 4 शतक जमाया है. केएल राहुल ने 5 शतक केवल 34 मैच खेलकर जमाया है, जबकि सहवाग ने 59 मैच में 4 शतक जमाया था.
इस सूची में टॉप पर सुनिल गावस्कर हैं. उन्होंने भारत के बाहर टेस्ट में 15 शतक जमाये हैं. इस सूची में दो और नाम भारत की ओर से है. वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री ने 3-3 विदेशी धरती पर जमाये.
केएल राहुल अबतक भारत के लिए 41 मैच में 7 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2437 रन बना लिये हैं. जिसमें तीन बार नॉट आउट हो गये. टेस्ट में केएल राहुल का उच्चतम स्कोर 199 है. टेस्ट में केएल राहुल ने 53.86 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.