13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 1st ODI Highlights: रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हारा, दक्षिण अफ्रीका ने बनायी सीरीज में बढ़त

IND vs SA 1st ODI Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. एक रोमांचक मैच में भारत को नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की. बारिश की वजह से मैच को 40 ओवर तक सीमित कर दिया गया था. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाये. जवाब में भारत की टीम निर्धारित 40 ओवरों में 240 रन ही बना सकी. संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा.

लाइव अपडेट

रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हारा भारत

दक्षिण अफ्रीका ने गुरूवार को यहां बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय मुकाबले में भारत को नौ रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. संजू सैमसन ने 63 गेंद पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही.

टीम इंडिया को सातवां झटका, कुलदीप यादव आउट

भारत को सातवां झटका लगा है. कुलदीप यादव बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. एनगिडी की गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा ने उनका कैच पकड़ा. उनकी जगह बल्लेबाजी करने अवेश खान क्रीज पर आये हैं.

शार्दुल ठाकुर आउट, भारत को छठा झटका

शार्दुल ठाकुर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को छठा झटका लगा है. शार्दुल ने 31 गेंद पर 33 रनोंं की पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कुलदीप यादव क्रीज पर आये हैं. भारत को जीत के लिए 15 गेंद पर 39 रन की जरूरत है.

संजू सैमसन ने भी जड़ा अर्धशतक

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. सैमसन 53 गेंद पर 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में अब तक पांच चौके और दो छक्के जड़े हैं. शार्दुल ठाकुर उनका भरपूर साथ दे रहे हैं.

श्रेयस अय्यर आउट, भारत को पांचवां झटका

श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. अय्यर अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. एनगिडी की गेंद पर रबाडा ने उनका कैच लपका. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ 67 रनों की साझेदारी की.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. जब टीम को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी तब अय्यर और संजू सैमसन ने एक बड़ी साझेदारी दी. अय्यर ने 33 गेंद पर आठ चौके की मदद से 50 रन पूरे किये. दूसरी छोपर सैमसन संभलकर खेल रहे हैं.

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. भारत को इस दौरान चार झटके लगे हैं. श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की जोड़ी क्रीज पर है. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.

ईशान किशन आउट, टीम इंडिया को चौथा झटका 

ईशान किशन आज पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आये. किशन 20 रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. किशन की जगह संजू सैमसन बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं.

डेब्यू मैच में कमाल नहीं कर पाये ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. गायकवाड़ अपने डेब्यू मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये. उनके पास एक बड़ी पारी खेलने का मौका था लेकिन वे लय में नजर नहीं आ रहे थे. तबरेज शम्सी की गेंद पर डिकॉक ने गायकवाड़ को स्टंप कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आये हैं.

संभलकर खेल रहे हैं गायकवाड़ और किशन

दो शुरुआती झटकों के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. यही कारण है कि भारत 12 ओवरों में 30 रन ही बना सका है. गायकवाड़ नौ और किशन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ईशान किशन और गायकवाड़ क्रीज पर, भारत की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर पहुंच गये हैं. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी जल्दी-जल्दी आउट हो गयी. धवन ने चार रन और गिल ने तीन रन बनाये. किशन और गायकवाड़ ने पारी को संभाला. भारत को जीत के लिए 40 ओवर में 250 रन बनाने होंगे.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 250 रनों का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) और डेविड मिलर (नाबाद 75) के अर्धशतकों की बदौलत गुरुवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय मुकाबले में भारत के खिलाफ 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन बनाये. मिलर और क्लासेन ने पांचवें विकेट के लिये नाबाद 139 रन की भागीदारी निभायी. भारत के लिये शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि वनडे में पदार्पण करने वाले रवि बिश्नोई के अलावा कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.

क्विंटन डी कॉक 48 रन बनाकर आउट

क्विंटन डी कॉक के रूप में दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा. वे अपने अर्द्धशतक से चूक गये. वे 48 रन बनाकर रवि बिश्नोई के शिकार बने. उन्होंने 54 गेंद में 48 रन बनाया.

एडन मारक्रम आउट, दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका

कुलदीप यादव ने एडन मारक्रम को बोल्ड कर दिया है. मारक्रम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम को 71 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. एक छोर पर क्विंटन डिकॉक जमे हुए हैं. डिकॉक 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. मारक्रम की जगह बल्लेबाजी करने हेनरिच क्लासेन क्रीज पर आये हैं.

टेम्बा बावुमा आउट, दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका

कप्तान टेम्बा बावुमा आउट हो गये हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम को यह दूसरा झटका लगा है. बावुमा ने 12 गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हुए हैं. शार्दुल ठाकुर ने बावुमा को बोल्ड कर दिया है.

दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, जेनमन मलान आउट

दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा है. जेनमन मलान 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. शार्दुल ठाकुर को पहली सफलता मिली है. ठाकुर की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने मलान का कैच लपका. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर आये हैं.

दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका ने काफी धीमी शुरुआत की है. जेनमन मलान और क्विंटन डिकॉक काफी संभलकर खेल रहे हैं. सात ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है. मलान 25 गेंद पर 11 और डिकॉक 18 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से आवेश खान और मोहम्मद सिराज सधी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. जेनमन मालन और क्विंटन डिकॉक सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं. इस पहले मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेगी.

भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुना

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टेम्बा बवुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

3:45 पर शुरू होगा मैच

बारिश के कारण 45-45 ओवरों का होगा मैच

लखनऊ में बारिश के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच 45-45 ओवरों कर दिया गया है. मैच अब 3 बजे से शुरू होगा. वहीं 2:45 बजे टॉस किया जाएगा.

लखनऊ में भारी बारिश, टॉस में देरी

आधे घंटे देर से शुरू होगा मैच

BCCI ने ट्विट कर बताया 'बारिश के कारण देरी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में वनडे मैच का समय आधे घंटे आगे बढ़ा दिया गया है.' मैच अब दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा जबकि टॉस एक बजे के बजाय एक बजकर 30 मिनट पर होगा.

IND vs SA: वेदर रिपोर्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाले पहले वनडे मुकाबले पर बारिश के संकट छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है, कई जिलों में तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मैच के दौरान बारिश की संभवना 100 प्रतिशत है. यहां बुधवार को भी झमाझम बारिश हुई है. ऐसे में यह मैच बारिश के कारण प्रभावित हो सकता है और क्रिकेट फैंस के उम्मीदों पर पानी फिर सकता सकता है.

IND vs SA: पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच संतुलित है जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है. यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलेगी. बता दें कि इस स्टेडियम में दोनों में किसी भी टीम ने कभी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है. हालांकि, भारत ने इस मैदान पर दो टी20 खेले हैं और 195 और 199 का स्कोर किया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मार्च 2020 में लखनऊ में टी20 मैच होना थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मैच रद्द हो गया.

IND vs SA: भारत संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI

टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेनमन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, वायन पार्नेल, केशव महाराज, लुंगी रबाडा और शम्सी.

नये खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम वैकल्पिक खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ताओं ने एक नयी टीम का चयन किया जिसमें मुकेश कुमार और रजत पाटीदार जैसे नवोदित खिलाड़ी शामिल है. इसके साथ ही राहुल त्रिपाठी या पाटीदार को एकदिवसीय में पदार्पण का मौका मिल सकता है. इस टीम में टी20 विश्व कप के कुछ रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें