19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर के दूसरे गेंद पर कगिसो रबाडा ने आउट किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 4 बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंदौर में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 228 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया 178 रन पर ही सिमट गई और कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. रोहित पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. हालांकि, भारत ने पहले दोनों मैच जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया.

रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकार्ड

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. रोहित को कगिसो रबाडा ने बोल्ड किया. वहीं रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. दरअसल, रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा बतौर कप्तान अब तक इंटरनेशनल मैचों में 4 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं. इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे जबकि शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं.

Also Read: IND vs SA 3rd T20 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हराया, आखिरी मैच जीत बचायी लाज
भारत ने 49 रनों से हारा मैच

मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राइली रूसो के 48 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके की मदद से शानदार (100 रन) शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम इंडिया विकेट गंवाती रही और अंतत: 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गयी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस 26 रन देकर तीन विकेट चटकाये. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच जीता लेकिन सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें