Ind vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 7 साल पहले कटक में हुआ था बवाली मैच, दर्शकों ने किया था हंगामा
कटक में जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला हार रही थी, उस समय दर्शकों के उत्पात के कारण मैच को तीन-तीन बार रोकना पड़ा था. दरअसल टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 92 रन पर ढेर हो गयी थी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa, 2nd T20I) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक के बाराबती स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. कटक के इस ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार टी20 मुकाबले में भिड़ंत होने वाली है. 7 साल पहले इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच जब मैच खेले गये थे, तो जमकर बवाल हुआ था.
कटक में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से रौंदा था, दर्शकों ने किया था बवाल
आखिरी बार कटक के बाराबती स्टेडियम में 5 अक्टूबर 2015 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबला खेला गया था. जिसमें अफ्रीकी टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया था. उस मुकाबले में भारतीय दर्शकों ने जमकर उत्पात मचाया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था, जिससे दर्शक खास नाराज हो गये और मैदान पर बॉटल फेंकना शुरू कर दिया था.
Also Read: India Vs South Africa: साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने पर टूटा केएल राहुल का दिल, किया भावुक ट्वीट
कटक में दर्शकों के उत्पात के कारण रोकना पड़ा था मैच
कटक में जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला हार रही थी, उस समय दर्शकों के उत्पात के कारण मैच को तीन-तीन बार रोकना पड़ा था. दरअसल टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 92 रन पर ढेर हो गयी थी. जिसमें रोहित शर्मा और सुरेश रैना को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने 20 का आंकड़ा नहीं छूआ था. भारतीय टीम की खराब स्थिति को देखेकर दर्शकों ने बॉटल फेंकना शुरू कर दिया था. उस मैच में तीन-तीन बार दर्शकों ने उत्पात मचाया था. पहली बार भारतीय पारी के दौरान फिर, दूसरी और तीसरी बार जब दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी.
धोनी का आया था मजेदार कमेंट
उस मैच में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने दर्शकों के बवाल पर कहा था कि लगता है, दर्शकों को बॉटल फेंकने में मचा आ रहा है. कटक में दर्शकों के उत्पात की पूरी दुनिया में निंदा की गयी थी. उस मैच के बाद कटक में केवल श्रीलंका के खिलाफ ही मुकाबला खेला गया. आखिरी बार खेले गये मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 93 रन से हराया था.