IND vs SA: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने फिर जड़ा शतक, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

IND vs SA: संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतक और दोनों के बीच 210 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने आखिरी टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 284 रनों का लक्ष्य दिया है. दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

By AmleshNandan Sinha | November 15, 2024 10:42 PM
an image

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. तिलक वर्मा ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी शतक जड़ा था, जबकि सैमसन ने पहले मैच में शतक बनाया था. दोनों ही खिलाड़ियों ने एक टी20 सीरीज में दो शतक जड़ने का कारनामा किया है. दोनों बल्लेबाजों ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. दक्षिण अफ्रीका को यह सीरीज बराबर करने के लिए 20 ओवर में 284 रन बनाने होंगे.

IND vs SA: तिलक और सैमसन के बीच 210 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत के टॉप ऑर्डर ने इसे सही साबित कर दिया. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाए, लेकिन अभिषेक 18 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा क्रीज पर आए. उन्होंने सैमसन का भरपूर साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 86 गेंद पर 210 रनों की साझेदारी की. यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. सैमसन ने 56 गेंद पर 9 छक्के और 6 चौके की मदद से 109 रन बनाए. वहीं, तिलक ने 47 गेंद पर 10 छक्के और 9 चौके की मदद से 120 रन बना डाले.

IPL Auction 2025: मेगा नीलामी के लिए 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

IND vs SA: टीम इंडिया ने तोड़ा छक्कों का भी रिकॉर्ड

283 रन भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में इसी साल 297 रन बनाए थे. इस मैच में छक्कों का भी रिकॉर्ड टूटा है, जो भारत के ही नाम था. बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में टीम इंडिया ने एक पारी में 22 छक्के लगाए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को 23 छक्के लगे हैं.

Exit mobile version