20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

IND vs SA: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में भी शतक जड़ दिया है. सैमसन का इस सीरीज में यह दूसरा शतक है. सैमसन एक कैलेंडर वर्ष में 3 टी20 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs SA: टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का अपना दूसरा टी20 शतक जड़ दिया. इसेक साथ ही वह एक कैलेंडर वर्ष में 3 टी20 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज ने चौथे टी20I में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से सिर्फ 56 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाकर शानदार फॉर्म दिखाया. सैमसन ने चार मैचों की सीरीज की शुरुआत शानदार शतक से की थी. उसके बाद दो मैचों में वह शून्य पर आउट हुए, लेकिन निर्णयक मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर शतक जड़ दिया.

IND vs SA: तिलक वर्मा ने दिया सैमसन का भरपूर साथ

शुक्रवार को संजू सैमसन पूरे नियंत्रण में दिखे और दक्षिण अफ्रीकी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पहले ही ओवर में मिले जीवनदान का सैमसन ने भरपूर फायदा उठाया और क्रीज के अंदर रहते हुए कई लाजवाब शॉट खेले. उनकी शानदार पारी ने भारत को 283/1 के स्कोर पर पहुंचाया. उनका भरपूर साथ युवा तिलक वर्मा ने दिया. तिलक ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी हुई. यह किसी भी विकेट के लिए टी20 में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

Ranji Trophy: जानें कौन हैं एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाले अंशुल कंबोज

IPL Auction 2025: मेगा नीलामी के लिए 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

IND vs SA: एक मैच की एक ही पारी में लगे दो शतक

चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 284 रनों का लक्ष्य दिया. यह अब तक भारत का विदेश में सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर है और दक्षिण अफ्रीका की धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. जो रिकॉर्ड टूटे, उनमें सबसे खास रिकॉर्ड दो भारतीय बल्लेबाजों का एक ही टी20 पारी में शतक बनाना रहा. सैमसन और तिलक के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दोनों ने केवल 93 गेंदों पर 210 रनों की साझेदारी की.

15111 Ap11 15 2024 000530A
Sanju Samson with batting partner Tilak Varma after scoring a century

IND vs SA: तिलक ने जड़ा संजू से तेज शतक

पहले मैच में शानदार शतक लगाने वाले सैमसन (56 गेंदों पर नाबाद 109 रन) ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उनके पूरा साथ तिलक ने शतक जड़कर दिया. तिलक ने 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए. सैमसन के नाम पिछली पांच पारियों में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, जिसमें दो बार शून्य भी शामिल है. वहीं, तिलक ने लगातार दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं. सैमसन ने अपना शतक 51 गेंदों में पूरा किया जबकि वर्मा (41 गेंद) ने 10 गेंदें कम लीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें