15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज बाहर, जानें कारण

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला तीन जनवरी से शुरू होने वाला है. दक्षिण अफ्रीका को इससे पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इससे पहले कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण बाहर हुए थे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा. इस टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर शानदार जीत दर्ज की. तीसरे दिन ही खेल खत्म हो गया, जिसमें भारत पारी और 32 रनों से हार गया. डीन एल्गर अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज उनके आगे टिक नहीं पाया.

गेराल्ड कोएत्जी हुए बाहर

दूसरे टेस्ट में निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका को गेराल्ड कोएत्जी की कमी खलेगी. स्टार तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी पेल्विक सूजन के कारण भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में नहीं खेलेंगे. शुरुआती टेस्ट की पहली पारी में कोएत्जी केवल एक विकेट हासिल करने में सफल रहे और दूसरी पारी में उनका योगदान केवल पांच ओवर फेंकने तक ही सीमित था. जिसमें विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में तीन जनवरी से शुरू होने वाले आगामी टेस्ट मैच के लिए किसी विकल्प को नामित नहीं करने का फैसला किया है.

Also Read: IND vs SA Test: रोहित शर्मा ने ईमानदारी से स्वीकारी हार, कहा – हम जीत के हकदार ही नहीं थे

केशव महाराज को मिल सकता है मौका

टीम में अब भी लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर तेज गेंदबाज के रूप में मौजूद हैं. इसके अलावा वे केशव महाराज को भी शामिल कर सकते हैं, जिन्हें पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया था. हैमस्ट्रिंग चोट के कारण कप्तान टेम्बा बावुमा भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. डीन एल्गर को अंतिम टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया है. भारत में दक्षिण अफ्रीका के वनडे विश्व कप अभियान के दौरान कोएत्जी के उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था. उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.

मुंबई इंडियंस ने गेराल्ड कोएत्जी को नीलामी में खरीदा

गेराल्ड कोएत्जी ने केवल आठ मैचों में 19.80 की औसत से 20 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को नॉकआउट चरण तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके इस प्रदर्शन की वजह से पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम में जोड़ लिया है. इस गेंदबाज को एमआई ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल में यह गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते दिखेगा.

Also Read: IND vs SA Test: सचिन तेंदुलकर ने गिनाई टीम इंडिया की गलतियां, बड़ी हार की ये है वजह

भारत के पास टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने का मौका

बॉक्सिंग डे के दिन शुरू हुए पहले टेस्ट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत सकता है. लेकिन करारी कार के बाद यह सपना धरा का धरा रह गया. खुद रोहित शर्मा ने भी मैच से पहले कहा था कि वह हासिल करना चाहते हैं, जो आज तक किसी टीम ने हासिल नहीं किया. अब भारत के पास केवल सीरीज ड्रॉ करने का मौका है. आखिरी बार भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2011/12 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें