IND vs SA T20: रुतुराज गायकवाड़ ने युजवेंद्र चहल के दुबलेपन का उड़ाया मजाक, BCCI ने शेयर किया VIDEO
भारत ने विशाखापत्तनम में मंगलवार को खेले गये तीसरे टी-20 मुकाबले में वापसी की है. भारत यह मुकाबला 46 रन से जीत गया और सीरीज में उम्मीदें बरकरार रखीं. मैच में बल्ले से रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट चटकाये.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने टीम के साथी युजवेंद्र चहल को उनके दुबलेपन को लेकर ट्रोल किया है. मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबला भारत 46 रन से जीता. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक बनाया. मैच के बाद खिलाड़ी मस्ती करते दिखे.
चहल ने लिया गायकवाड़ का इंटरव्यू
मैच के बाद रुतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल को एक दूसरे से बात करते देखा गया. बातचीत में रुतुराज गायकवाड़ ने युजवेंद्र चहल के दुबलेपन पर टिप्पणी की. यह टिप्पणी मजाक में की गयी और फिर दोनों हंसने लगे. चहल ने जब गायकवाड़ से उनकी फिटनेस के बारे में पूछा तो गायकवाड़ ने कहा कि जब आपके जैसे लोग जिम जाते हैं, तो यह दूसरों को प्रेरित करता है.
Also Read: IND vs SA: टीम इंडिया ने बचायी लाज, तीसरा टी-20 जीतकर ऋषभ पंत एंड कंपनी ने की सीरीज में वापसी
एनरिक नॉर्टजे के एक ओवर में गायकवाड़ ने लगाये चार चौके
विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के पांचवें ओवर में भारत के रुतुराज गायकवाड़ ने एनरिक नॉर्टजे को चार चौके मारे. इस ओवर से कुल 20 रन आये. गायकवाड़ ने 35 गेंद पर टीम के लिए 57 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाये. वहीं ईशान किशन ने 35 गेंद पर 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाये.
Chahal TV is BACK! 📺 👏
Enjoy this special segment of @yuzi_chahal chatting up with @Ruutu1331 after #TeamIndia's win in Vizag. 👌 👌 – By @28anand
Full interview 🎥 🔽 #INDvSA | @Paytm https://t.co/nzzoyQBrPO pic.twitter.com/28DH2xK3zt
— BCCI (@BCCI) June 15, 2022
युजवेंद्र चहल ने चटकाये 3 विकेट
गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये. मैच के बाद युजवेंद्र ने अपने यू-ट्यूब चैनल चहल टीवी के लिए रुतुराज गायकवाड़ का इंटरव्यू किया. तब गायकवाड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे प्रशिक्षकों को धन्यवाद क्योंकि वे हमारी मूल शक्ति का खूबसूरती से उपयोग कर रहे हैं… और जब आप जैसे लोग जिम जाते हैं, तो हम जैसे लोगों को प्रेरित करते हैं.
Also Read: IND vs SA 4th T-20 : ‘करो या मरो’ के मुकाबले में भारत को पंत के फॉर्म में लौटने की उम्मीद
बीसीसी ने शेयर किया मजेदार वीडियो
स्थिति को और मजेदार बनाने के लिए चहल ने गायकवाड़ से पूछा, “मेरे जैसे लोगों से आपका क्या मतलब है?” इसके बाद दोनों हंस पड़े. मैच की बात करें तो भारत, जो पांच मैचों की टी20ई श्रृंखला में 2-0 से पीछे था, प्रोटियाज पर 48 रन की जीत के साथ जिंदा रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179/5 रन बनाये. गायकवाड़ और किशन के बाद हार्दिक पांड्या ने 21 रन पर नाबाद 31 रन बनाकर भी भारत की मदद की. जवाब में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 19.1 ओवर में 131 रन पर समेट दिया. हर्षल पटेल ने चार विकेट चटकाये.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.