IND vs SA: गुवाहाटी पहुंचने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, BCCI ने शेयर किया वीडियो
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेलने गुरुवार को गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम का जोरदार स्वागत किया गया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. बता कि टीम इंडिया पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर (रविवार) को गुवाहाटी में खेला जाएगा. यह मैच गुवाहाटी के बर्सपारा (भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. वहीं गुरुवार को गुहावटी पहुंचे भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. बीसीसीाई ने इसका वीडियो शेयर किया है. बात दें कि टीम इंडिया ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
BCCI ने अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत करते देखा जा सकता है. गुरुवार की शाम को भारतीय और दक्षिण अफ्रीका प्लेयर्स एक साथ गुवाहाटी पहुंचे. सभी प्लेयर्स रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं. वहीं शुक्रवार को दोनों टीमें स्टेडियम में पहुंचकर अभ्यास शुरू करेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. भारत की खतरनाक गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम ने घुटने टेक दिए थे. दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम महज 9 रन पर पवेलियन लौट गयी थी. भारत के लिए अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और चाहर ने 2 विकेट चटका कर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ रखी थी.
Thiruvananthapuram ✅
Hello Guwahati 👋#TeamIndia | #INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/QQU2cdVxF5
— BCCI (@BCCI) September 30, 2022
Touchdown Guwahati 📍#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/UyshR4IZeT
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 29, 2022
Also Read: ICC T20 World Cup 2022 की विजेता टीम पर होगी धनवर्षा, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल, जानें प्राइज मनी
कैसी है गुवाहाटी की पिच?
आपको बता दें कि गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में दो साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने यहां अभी तक सिर्फ दो टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ था जो कि बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस स्टेडियम की पिच पर अभी तक 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसके दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी दो बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की थी. गुवाहाटी पिच पर औसत टी20 स्कोर 127 रन रन रहा है. इस पिच पर अगर 160-170 रनों का भी लक्ष्य बनता है तो उसे चेज कर पाना आसान नहीं होगा.