17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa 1st Test: यहां देखें मैच का समय, प्लेइंग XI, लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है. भारत के पास पहली बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. पहले दिन बारिश की पूरी संभावना है. वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी हो गई है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं. मौसम विभाग ने पहले दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. प्रेस कॉन्फेंस में रोहित शर्मा ने भी यही बात कही. उन्होंने कहा कि हम वह करना चाहते हैं, जो अब तक यहां किसी भारतीय टीम ने नहीं किया. भारत पहले यहां टेस्ट मैच तो जीता है, लेकिन एक भी सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पाया है. विश्व कप फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह रेनबो नेशन में सीरीज जीत के 31 साल के सूखे को खत्म करेंगे.

मोहम्मद शमी बाहर

यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. दक्षिण अफ्रीका का तेज आक्रमण सेंचुरियन की हरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को बड़ी चुनौती देगा. ईशान किशन और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. मोहम्मद शमी चोट के कारण इस सीरीज से चूक गए हैं और भारत उनको मिस करेगा. मोहम्मद सिराज और जसप्रीम बुमराह पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी.

Also Read: ‘सबको जवाब मिलेगा’, रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के सवाल पर बेबाकी से रखी अपनी बात

अश्विन को नहीं मिलेगा मौका

टीम के संयोजन के कारण अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. शमी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. हालांकि ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर भी दावा ठोक सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए यशस्वी जायसवाल आते हैं या शुभमन गिल.

दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, टोनी डी जोरजी, काइल वेरिन (विकेटकीपर), केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर.

Also Read: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले टीम से जुड़े विराट कोहली, नेट प्रैक्टिस का वीडियो वायरल
लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

IND बनाम SA पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.

कौन से टीवी चैनल मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगा. इस चैनल पर हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं. अंग्रेजी में कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी/एसडी पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें