IND VS SA: मोहम्मद शमी हो सकते हैं टेस्ट टीम से बाहर, सामने आई बड़ी वजह
भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में वहां वह दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी. इस बीच मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, शमी टेस्ट टीम से बाहर हो सकते हैं.
भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में वहां वह दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी. भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेलने के लिए उतरेगी. संभावना जताई जा रही है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. बता दें, मोहम्मद शमी को टखने में चोट लगी थी और उनका इलाज चल रहा था. भले ही उनका नाम टेस्ट टीम में है, लेकिन बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि उनका आगे का सफर उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होगी. ऐसी खबरें हैं कि शमी कप्तान रोहित शर्मा समेत खिलाड़ियों के पहले जत्थे के साथ यात्रा नहीं करेंगे.
दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका जाएंगे कुछ भारतीय खिलाड़ी
पहले जत्थे में दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान रोहित शर्मा अपने कुछ खिलाड़ी साथियों जैसे विराट कोहली, जसप्रित बुमरा, आर अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा के साथ शुक्रवार को दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे. चयनकर्ताओं ने अभी तक इस लिस्ट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं क्या है. संभावना जताई जा रही है कि उनकी तबीयत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. बता दें, कई भारतीय खिलाड़ी टी20, वनडे और भारत ए सीरीज के लिए पहले ही दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं. इनमें से किसी एक खिलाड़ी को टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है. अभी भारतीय टीम के कुल 75 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं.
बीसीसीआई ने जारी किया था हेल्थ अपडेट
बीसीसीआई ने 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए टीम का चयन करते समय स्पष्ट किया था कि शमी का इलाज चल रहा था. बीसीसीआई ने बातचीत के दौरान शमी के स्वास्थ्य को लेकर एक सूचना भी सभी के साथ साझा की थी. बीसीसीआई ने बताया था कि ‘मोहम्मद शमी फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है.’
वनडे विश्व कप से पहले चोटिल हुए थे शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप मुकाबले से पहले टखने के दर्द से पीड़ित थे और दर्द के बावजूद उन्होंने विश्व कप मुकाबला खेला था. गेंदबाजी के दौरान डिलीवरी पॉइंट पर दाहिने पैर उन्हें चोट लगी थी. उनकी स्वास्थ को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी जाएगी. दो टेस्ट मैचों में से पहला 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर सेंचुरियन में शुरू होगा. दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.
भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
यशस्वी जयसवाल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋतुराज गायकवाड़
ईशान किशन
लोकेश राहुल
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
मुकेश कुमार
मोहम्मद शमी
जसप्रीत बुमराह
प्रसिद्ध कृष्णा