Loading election data...

IND vs SA Test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य

भारत ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका घुटने पर ला दिया है. पहली पारी में 55 रन पर ऑल आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे. भारत को जीत के लिए 79 रन बनाने हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 4, 2024 4:09 PM
undefined
Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 11

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज ने पहले दिन मेजबान टीम की कमर तोड़ दी. सिराज के 6 विकेट के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया. हालांकि भारत भी 153 के स्कोर पर पहले ही दिन ऑलआउट हो गया.

Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 12

दूसरे दिन जब दक्षिण अफ्रीका ने खेल को आगे बढ़ाया तब, जसप्रीत बुमराह ने अपना जलवा दिखाया. बुमराह ने दूसरे दिन 6 विकेट अपने नाम किए और दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गया. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 79 रन बनाने होंगे.

Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 13

सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम (106 रन) के शतक की मदद से मेजबान टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 61 रन देकर छह विकेट झटके. मुकेश कुमार ने दो जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट झटके.

Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 14

दक्षिण अफ्रीका ने सुबह तीन विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया, तब मार्कराम 36 रन पर खेल रहे थे. मार्कराम ने 99 गेंद में 16 चौके और दो छक्के से शतक पूरा किया. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.

Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 15

दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बैटर का पारी में रनों का उच्चतम प्रतिशत

60.22 प्रतिशत – एडेन मार्कराम बनाम भारत, केप टाउन, 2024

59.89 प्रतिशत – हर्बी टेलर बनाम इंग्लैंड, डरबन (लॉर्ड्स), 1913

59.88 प्रतिशत – जिमी सिंक्लेयर बनाम इंग्लैंड, केप टाउन, 1899

59.2 प्रतिशत – ग्रीम पोलक बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 1966

56.56 प्रतिशत – ट्रेवर गोडार्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 1957

Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 16

भारत के तेज गेंदबाजों ने टेस्ट में सभी 20 विकेट लिए

बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018 (बुमराह 5/54 और 2/57)

बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2021 (बुमराह 4/46 और 5/64)

बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (बुमराह 2/25 और 6/61)

Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 17

न्यूलैंड्स में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज

25 – कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)

18 – जसप्रित बुमरा (भारत)

17 – शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)

16 – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

15 – जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)

Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 18

दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

3 – जवागल श्रीनाथ

3 – जसप्रीत बुमराह

2 – वेंकटेश प्रसाद

2 – एस श्रीसंत

2 – मोहम्मद शमी

Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 19

SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

7 – कपिल देव

6 – भागवत चन्द्रशेखर

6 – जहीर खान

6- जसप्रीत बुमराह

Ind vs sa test: जसप्रीत बुमराह के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, बने कई रिकॉर्ड, भारत को 79 रनों का लक्ष्य 20

दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

45 – अनिल कुंबले

43 – जवागल श्रीनाथ

38* – जसप्रीत बुमराह

35 – मोहम्मद शमी

30 – जहीर खान

Exit mobile version