Loading election data...

IND vs SA: रांची के दर्शक नहीं देख पायेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी, ये है असल वजह

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम की घोषणा कर दी है. शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. बंगाल के मनोज कुमार को भी टीम में जगह मिली है. रांची के दर्शकों को स्टार खिलाड़ियों को खेलते देखने का मौका नहीं मिलेगा. ईशान किशन पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेल सकते हैं.

By AmleshNandan Sinha | October 2, 2022 11:18 PM

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में नौ अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल खेला जायेगा. जेएससीए मैच की तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन रांची के दर्शकों को रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि अधिकतर स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के भाग लेने वाली टीम का हिस्सा हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जायेगी. इसका मतलब हुआ कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की बी टीम वनडे सीरीज में मुकाबला करेगी. बीसीसीआई ने इसके लिए टीम की घोषणा भी कर दी है. शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर उपकप्तान होंगे. बंगाल के तेज गेंदबाज मनोज कुमार को टीम में मौका दिया गया है.

ईशान किशन को पहली बार रांची में खेलने का मिल सकता है मौका 

एक बात और, झारखंड के खिलाड़ी ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. यह पहला मौका होगा, जब ईशान किशन अपने होम ग्राउंड में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है. रांची के दर्शकों को पहल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हमेशा इंतजार रहता था. अब धोनी के संन्यास के बाद यहां के लोग किशन को टीम इंडिया के लिए खेलते देखना चाहते हैं.

संजू सैमसन भी टीम में

हालांकि अनुभवी संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है नहीं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में ओपनिंग जोड़ी शिखर और गायकवाड़ की हो सकती है. एक और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं. वनडे टीम में बंगाल के तेज गेंदबाज मनोज कुमार को भी शामिल किया गया है.

टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

Next Article

Exit mobile version