IND vs SA: चौथे टी20I में ये 2 खिलाड़ी हैं डेब्यू के लिए तैयार, क्या सूर्यकुमार देंगे मौका
IND vs SA: शुक्रवार को चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस मैच में दो युवा खिलाड़ियों के डेब्यू करने की उम्मीद है. दोनों ही तेज गेंदबाज हैं. सूर्यकुमार यादव को तय करना है कि वे दोनों में से किसे मौका देंगे.
IND vs SA: टीम इंडिया शुक्रवार को चौथे टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है. आज का मुकाबला जीत भारत सीरीज पर कब्जा करने मैदान पर उतरेगा. चौथे मुकाबले में दो युवा खिलाड़ी डेब्यू के लिए तैयार हैं. इस मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), विजयकुमार वैशाक और यश दयाल (Yash Dayal) को डेब्यू का मौका दे सकते हैं. ये दोनों सीरीज की शुरुआत से ही बेंच पर बैठे हैं. तीसरे मैच में ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने टी20 डेब्यू किया.
IND vs SA: भारत की नजरें सीरीज जीत पर
शुक्रवार को खेला जाने वाला मुकाबला सीरीज जीतने के लिए काफी अहम है. ऐसे में हो सकता है कि सूर्यकुमार यादव पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरें. भारत ने पहले तीन मैचों में अपने 15 खिलाड़ियों में से 12 का इस्तेमाल किया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दो अनकैप्ड पेसर यश दयाल या वैशाक विजयकुमार में से किसको डेब्यू कैप मिलती है. काफी कुछ पिच की प्रकृति पर निर्भर करेगा. पिच से अगर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी तो सूर्या दयाल या विजयकुमार में से किसी एक को आजमाना चाहेंगे.
A lovely evening at Joburg 😊
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
The Consulate General of India, Johannesburg hosted #TeamIndia for dinner yesterday ahead of the fourth T20I. #SAvIND | @indiainjoburg pic.twitter.com/6xpETwijIF
Champions Trophy: PCB और BCCI की लड़ाई में ICC के पास बचे हैं ये 3 ऑप्शन
Champions Trophy: विवादों के बीच ट्रॉफी पहुंची पाकिस्तान, PCB ने शेयर किया ट्रॉफी टूर का रोडमैप
IND vs SA: रमनदीप को फिर मिल सकता है मौका
अंतिम मैच में कप्तान सूर्या के लिए रमनदीप सिंह की मध्यम गति की गेंदबाजी पर नजर रखना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. रमनदीप कई कौशलों के साथ एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह एक शानदार क्षेत्ररक्षक भी हैं. अब तक दो मुकाबले भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतक के दम पर जीता है, जबकि कई बल्लेबाज फॉर्म के लिए संघर्ष करते दिखे. आज के मैच में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा. खुद कप्तान सूर्या भी फॉर्म में नहीं दिख रहे.
IND vs SA: वांडरर्स में ही सूर्या ने जड़ा था शतक
वांडरर्स बुलरिंग भारत के लिए एक शानदार मैदान रहा है. यहां भारत ने 2007 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था. एक साल पहले पिछली टी20 सीरीज के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल शतक भी इसी स्टेडियम में आया था और भारत ने वह मुकाबला जीता था. सूर्या की कप्तानी में भारत ने 16 में से 13 मैचों में जीत हासिल की है. पिछली बार जब टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तो सीरीज 1-1 से बराबर रहा था, जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था.
IND vs SA: भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती.