IND vs SA U19: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये सेमीफाइनल मुकाबला
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका के साथ है. अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला को कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चालिए जानते हैं.
भारतीय अंडर 19 टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में मौजूद है. भारतीय टीम अभी वहां पर आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है. विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम काफी अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर रही है. अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका के साथ है. भारतीय टीम रिकॉर्ड छठे खिताब के लक्ष्य के काफी करीब है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने साल 2014 में केवल एक बार U19 खिताब जीता था. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला को कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चालिए जानते हैं.
Also Read: ईशान किशन की कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी? राहुल द्रविड़ ने रख दी ऐसी शर्त
यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये मुकाबला दोपहर एक बजे से लाइव प्रसारित किया जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर एक बजे टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारित स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से टेलीविजन पर किया जाएगा. इसके अलावा इस मुकाबले को आप हॉटस्टार एप्लीकेशन पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
Also Read: गुस्साए फैन ने किया लियोनेल मेस्सी का अपमान, हांगकांग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भारत U19 टीम
आदर्श सिंह
अर्शिन कुलकर्णी
प्रियांशु मोलिया
उदय सहारण (कप्तान)
सचिन धस
मुशीर खान
अरावेली अवनीश (विकेटकीपर)
मुरुगन अभिषेक
राज लिम्बानी
सौम्य पांडे
आराध्या शुक्ला
अंश गोसाई
धनुष गौड़ा
नमन तिवारी
रुद्र पटेल
प्रेम देवकर
मोहम्मद अमान
इनेश महाजन
Also Read: IND vs ENG: युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हमें गर्व, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड पर बड़ी जीत के बाद कही यह बात
दक्षिण अफ्रीका U19 टीम
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर)
स्टीव स्टोक
डेविड टीगर
रिचर्ड सेलेट्सवेन
दीवान मरैस
जुआन जेम्स (कप्तान)
रोमाशैन पिल्ले
रिले नॉर्टन
ट्रिस्टन लुस
नकोबानी मोकोएना
क्वेना मफाका
मार्टिन खुमालो
ओलिवर व्हाइटहेड
सिफो पोट्सेन
एनटांडो जुमा
रईक डेनियल