15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA U19: सेमीफाइनल मैच से पहले जानें बेनोनी के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका के साथ है. मैच से पहले चलिए जानते हैं बेनोनी के विलोमूर पार्क के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

भारतीय अंडर 19 टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में मौजूद है. भारतीय टीम अभी वहां पर आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है. विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम काफी अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर रही है. अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका के साथ है. भारतीय टीम रिकॉर्ड छठे खिताब के लक्ष्य के काफी करीब है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने साल 2014 में  केवल एक बार U19 खिताब जीता था. मैच से पहले चलिए जानते हैं बेनोनी के विलोमूर पार्क के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

Also Read: MS Dhoni को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने IPS अधिकारी की सजा पर लगाई रोक
IND vs SA U19: पिच रिपोर्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहने की उम्मीद है. यह स्थान पहले टूर्नामेंट के दो मैचों की मेजबानी कर चुका है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दोनों मौकों पर अपने लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही. बेनोनी के विलोमूर पार्क में, वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 241 है.

IND vs SA U19: मौसम रिपोर्ट

6 फरवरी को बेनोनी में मौसम ज्यादातर धूप रहने की उम्मीद है. भारत अंडर-19 और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश के खलल डालने की कोई संभावना नहीं है. तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि आर्द्रता 40-49 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है. 50 ओवर के टकराव के दौरान हवा की गति लगभग 15-21 किमी/घंटा होगी. यहां मौजूद दर्शक और खिलाड़ियों को गर्मी का एहसास हो सकता है.

Also Read: IND vs SA U19: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये सेमीफाइनल मुकाबला
यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये मुकाबला दोपहर एक बजे से लाइव प्रसारित किया जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर एक बजे टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे. वहीं इस मैच का  सीधा प्रसारित स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से टेलीविजन पर किया जाएगा. इसके अलावा इस मुकाबले को आप हॉटस्टार एप्लीकेशन पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.

भारत U19 टीम

  • आदर्श सिंह

  • अर्शिन कुलकर्णी

  • प्रियांशु मोलिया

  • उदय सहारण (कप्तान)

  • सचिन धस

  • मुशीर खान

  • अरावेली अवनीश (विकेटकीपर)

  • मुरुगन अभिषेक

  • राज लिम्बानी

  • सौम्य पांडे

  • आराध्या शुक्ला

  • अंश गोसाई

  • धनुष गौड़ा

  • नमन तिवारी

  • रुद्र पटेल

  • प्रेम देवकर

  • मोहम्मद अमान

  • इनेश महाजन

Also Read: ईशान किशन की कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी? राहुल द्रविड़ ने रख दी ऐसी शर्त
दक्षिण अफ्रीका U19 टीम

  • लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर)

  • स्टीव स्टोक

  • डेविड टीगर

  • रिचर्ड सेलेट्सवेन

  • दीवान मरैस

  • जुआन जेम्स (कप्तान)

  • रोमाशैन पिल्ले

  • रिले नॉर्टन

  • ट्रिस्टन लुस

  • नकोबानी मोकोएना

  • क्वेना मफाका

  • मार्टिन खुमालो

  • ओलिवर व्हाइटहेड

  • सिफो पोट्सेन

  • एनटांडो जुमा

  • रईक डेनियल

Also Read: गुस्साए फैन ने किया लियोनेल मेस्सी का अपमान, हांगकांग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें