IND vs SA U19 World Cup Final: लगभग दो सप्ताह के रोमांचक मुकाबलों के बाद, ICC U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल की दोनों टीमें तय हो गई हैं. भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम रविवार, 2 फरवरी को आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेंगी. मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम ने 31 जनवरी को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई. भारत ने अपने सभी 6 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि साउथ अफ्रीका ने 6 में से 5 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.
यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि खिताबी मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी. भारतीय युवा टीम के पास दूसरी बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम इतिहास रचते हुए पहली बार खिताब कब्जाने की कोशिश करेगी. अगर आप U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं यह फाइनल मैच.
U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप- अब तक भारतीय टीम
- वेस्टइंडीज से 9 विकेट से जीता
- मलेशिया से 10 विकेट से जीता
- श्रीलंका से 60 रन से जीता
- बांग्लादेश से 8 विकेट से जीता
- स्कॉटलैंड से 150 रन से जीता
- इंग्लैंड से 9 विकेट से जीता (सेमीफाइनल)
U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप- अब तक दक्षिण अफ्रीका
- न्यूजीलैंड से 22 रन से जीता
- समोआ से 10 विकेट से जीता
- नाइजीरिया से 41 रन से जीता
- आयरलैंड से 7 विकेट से जीता
- यूएसए- मैच रद्द (टॉस भी नहीं हो सका)
- ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से जीता (सेमीफाइनल)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल: कब और कहां होगा?
तारीख: 2 फरवरी 2025
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे
स्थान: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर का बेयूमास ओवल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल: लाइव कहां देखें?
टीवी चैनल:
- स्टार स्पोर्ट्स 2 (HD+SD)
- स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD+SD)
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग:
- डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.
दक्षिण अफ्रीका: कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, फे काउलिंग, जे-ले फिलैंडर, मोना-लिसा लेगोडी, सिमोन लॉरेन्स, काराबो मेसो, सेशनी नायडू, नथाबिसेंग निनी, लुयांडा नजुजा, डायरा रामलाकन, डिएड्रे वैन रेंसबर्ग, मिके वैन वूर्स्ट, एशले वैन विक, चैनल वेंटर.