25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने 28 गेंद में नाबाद 49 रन बनाये. गुवाहटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने टी20 करियर में 11,000 रन पूरे किए. कोहली टी20 इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

IND vs SA 2nd T20: गुवाहटी में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारत ने पहली बार अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. कोहली टी20 फॉर्मेट में 11,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंद में नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली ने इस दौरान टी20 करियर में अपने 11,000 रन पूरे किये. इसी के साथ कोहली ने टी20 इतिहास में एक और उलब्धि हासिल कर ली है. कोहली सिर्फ 354 पारीयों में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. मैच से पहले वह इस उपलब्धि से सिर्फ 19 रन दूर थे. उनके नाम अब टी20 फॉर्मेट में 11030 रन हैं.

Also Read: IND vs SA: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें
भारत ने 16 रन से जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जबाव में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन विकेट पर 221 रन ही बना सकी. भारत के स्टार युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 22 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी खेली. सूर्या ने इस दौरान 5 छक्के और 5 चौके जड़े. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 62 रन देकर दो विकेट लिये तो वही अक्षर पटेल ने चार ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया. जिसके बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रिका को 16 रनों से हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें