IND vs SA: एक साथ नहीं खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा! दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आयी बड़ी खबर

India vs South Africa : विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तो जाएंगे, लेकिन साथ नहीं खेलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 9:09 AM

India vs South Africa : टीम इंडिया को जल्द ही साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है. 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया अभी से मुंबई में जुट गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं. वनडे टीम का कप्तान और टेस्ट का उपकप्तान बदला गया है. इस बदलाव को लेकर कई तरह की खबरें आईं और कई विवादों की बातें भी कही गई. वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं.

रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से पहले ही हट चुके हैं और उनकी जगह टीम इंडिया में प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है. ‘द टाइम्स इंडिया’ के रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने वनडे सीरीज से नाम वापस ले लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई को पहले ही बता दिया था कि वह जनवरी की शुरुआत में ब्रेक लेंगे. हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पायी है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है वहीं वनडे टीम की घोषणा होनी अभी बाकी है.

Also Read: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया को बदलना होगा इतिहास! WTC फाइनल के लिए हर हाल में चाहिए जीत

बता दें कि विराट ने टी-20 की कप्तानी अपनी मर्जी से छोड़ी थी, लेकिन वनडे की कप्तानी से BCCI ने उन्हें हटाया. यहीं नहीं BCCI ने रहाणे की जगह रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया. इसके बाद टीम के अफ्रीका निकलने से ठीक पहले रोहित चोटिल हो गए। रोहित की यह चोट कई तरह के सवाल खड़े करती है, खासकर जिस तरह इस चोट से जुड़ी खबरें सामने आई, उसके बाद इस पर सवाल उठने लाजिमी हैं. माना जा रहा था कि बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. विराट कोहली को बीसीसीआई ने अल्टीमेटम दिया था, लेकिन विराट ने खुद वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ी.

Next Article

Exit mobile version