India vs South Africa : विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया आज बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका की जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है ऐसे में इस बार फैंस को कोहली एंड कंपनी से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन क्या आपको पता है भारत और साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) क्यों नाम दिया गया है. ये टेस्ट मैच क्रिसमस यानी 25 दिसंबर के अगले दिन से शुरू होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हर साल 26 दिसंबर को टेस्ट मैच खेलने की परंपरा का क्या कारण है, ये कब से शुरू हुई और क्या होता है बॉक्सिंग डे? आइए इन सभी सवालों का जानते हैं जवाब…
वेस्टर्न के कैलेंडर के मुताबिक क्रिसमस डे के अगले दिन (26 दिसंबर) को बॉक्सिंग डे कहते हैं. आयरलैंड और स्पेन जैसे कई देशों में इसे सेंट स्टीफंस डे भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिसमस के अगले दिन लोग एक-दूसरे को क्रिसमस (गिफ्ट) बॉक्स गिफ्ट करते हैं. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक, बॉक्सिंग डे क्रिसमस की छुट्टी के बाद हफ्ते का पहला दिन होता है. छुट्टियों के बाद कई लोग काम पर जाते हैं और उनके मालिक क्रिमसम उपहार के रूप में उन्हें बॉक्स गिफ्ट करते हैं. इसलिए इस दिन का नाम बॉक्सिंग डे पड़ा.
Also Read: VIDEO: खेल में भारत ने साल 2021 में रचा इतिहास, इन पांच वजहों से किया जाएगा हमेशा याद
माना जाता है कि बॉक्सिंग डे की क्रिकेट में एंट्री 1892 में हुई थी. उसी साल ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेफिल्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच क्रिसमस के दौरान एक मैच हुआ था. इसके बाद हर साल दोनों टीमों के बीच क्रिसमस के दौरान मैच होने लगे और यह एक परंपरा बन गयी. हर मैच में बॉक्सिंग डे का दिन जरूर शामिल होता था. 1950-51 में पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच एशेज सीरीज में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच मैच 22 दिसंबर से शुरु हुआ था और मैच का पांचवां दिन बॉक्सिंग डे के दिन पड़ा था.
-
1985 में भारत ने खेला था पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट
-
दक्षिण अफ्रीका से सिर्फ एक बार मिली है जीत
-
1992 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को नौ विकेट से हराया था
-
1996 में दक्षिण अफ्रिका ने 328 रन से बड़ी जीत दर्ज की
-
2006 में अफ्रीका ने एक बार फिर भारत को 174 रन से हराया
-
2013 में दक्षिण अफ्रीका 10 विकेट से मैच जीतने में रहा सफल