IND vs SL: अक्षर पटेल ने श्रीलंका के मुंह से छिनी जीत, जानिए आखिरी ओवर के रोमांच की पूरी कहानी
Ind vs SL 1st T20 Highlights: टीम इंडिया ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अंतिम गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की. श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी, लेकिन अक्षर पटेल ने अपने सूझबूझ की गेंदबाजी से भारत को जीत दिलायी.
Ind vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की. दरअसल, आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाज अक्षर पटेल को गेंद सौंपी और उन्होंने श्रीलंका के हाथ में जा चुकी जीत को भारत के नाम कराई.
आखिरी ओवर का रोमांच
श्रीलंका को आखिरी 6 गेंदों में 13 रन बनाने थे. कप्तान हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया. अक्षर ने पहली गेंद वाइड बॉल फेंकी, फिर अगली गेंद पर एक रन आया. अब श्रीलंका को 5 गेंदों में 11 रन बनाने थे. इसके बाद अक्षर ने एक बॉल डॉट कराई, लेकिन फिर तीसरी गेंद पर छक्का पड़ गया. अब श्रीलंका को अंतिम 3 गेंदों में पर जीत के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत थी. ऐसा लग रहा था कि मानो श्रीलंका की टीम यह मैच जीत गई, लेकिन तभी अक्षर ने बेहद सूझबूझ के साथ गेंदबाजी की और मैच भारत के नाम कराई. इन तीन गेंदों में अक्षर ने एक बिट कराया. फिर दो रन लेने के चक्कर में एक रन आउट हुए और फिर अंतिम गेंद पर केवल एक रन बना.
दीपक हुड्डा ने की तूफानी बल्लेबाजी
वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए निर्धरारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा (41) और अक्षर पटेल (31) ने 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचाया. जवाब में श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 160 रन पर आउट हो गयी. टीम इंडिया ने इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.