13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, दूसरे वनडे से पहले ये स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर

IND vs SL: भारत और श्रीलंका टीम के बीच आज (4 अगस्त) दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबले से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं.

IND vs SL: भारत और श्रीलंका टीम के बीच आज (4 अगस्त) दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबले से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं. हसरंगा का बाहर हो जाना श्रीलंका के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. हसरंगा की जगह जेफरी वेंडरसे को स्क्वाड में शामिल किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हसरंगा लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में इंजरी के चलते वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर हुए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए हसरंगा की इंजरी को लेकर अपडेट दिया.

IND vs SL: हसरंगा वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे: बोर्ड

बोर्ड की तरफ से लिखा गया, ‘वानिंदु हसरंगा वनडे सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि खिलाड़ी के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है. पहले वनडे के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते वक़्त उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद खिलाड़ी के एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई.’ जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि हसरंगा ने पहले वनडे में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया था. पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने 35 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रनों की पारी खेली थी. फिर बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 5.80 की इकॉनमी से रन खर्चे थे.

IND vs SL: टाई रहा था पहला मुकाबला

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 230 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी थी. 47.5 ओवर में भारतीय टीम 230 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें