IND vs SL 2nd T20: अर्शदीप ने लगाई नो-बॉल की झड़ी, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
IND vs SL: अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में लगातार तीन नो-बॉल फेंके जो काफी चौंकाने वाला था. अर्शदीप ने अपने स्पेल के दो ओवर में कुल 5 नो-बॉल दिए और 37 रन लुटाये.
IND vs SL 2nd T20 Arshdeep Singh: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया. अर्शदीप ने 2 ओवर में 37 रन लुटाये. इस दौरान उन्होंने कुल 5 गेंद नो-बॉल फेंके. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस अर्शदीप को ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह के मिम शेयर कर रहे हैं.
अर्शदीप ने पांच नो-बॉल फेंके
भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए यह मैच बेहद खराब रहा. श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए अर्शदीप ने उस ओवर में लगातार तीन नो-बॉल फेंक दिए. अर्शदीप के उस ओवर में कुल 21 रन दिए. इतना ही नहीं अर्शदीप ने अपने अगले ओवर यानि 19वें ओवर में भी दो नो-बॉल फेंका. इस तरह अर्शदीप ने अपने दो ओवरों में ही कुल पांच नो-बॉल फेंके और बिना कोई सफलता 37 रन लुटा दिए. इसी के साथ अर्शदीप सिंह एक ही ओवर में नो बॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनके इस प्रदर्शन से भारतीय फैन्स काफी हैरान रह गए. अर्शदीप को ट्विटर पर मीम्स के जरिए ट्रोल किया जा रहा है. एक फैन ने कहा कि ‘भाई क्या कर रहे हो.’ वहीं एक ने कहा कि ‘अर्शदीप कैसे-कैसे रिकॉर्ड बना रहे हैं.’ वहीं इरफान पठान ने ट्विट किया ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.’
Kayde mein Rahoge to fayde mein rahoge. #noballs
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 5, 2023
Arshdeep Singh has started 2023 with 05 no balls 😭😭 #SLvsIND pic.twitter.com/OpHUFUJbXk
— HafeezFanGirl 🤍🫶🏻 (@HafeezFanGirl) January 5, 2023
Arshdeep Singh bhai kya kar rhe ho yaar #INDvsSL pic.twitter.com/EwnSdChM53
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) January 5, 2023
Most number of No Balls bowled in a calendar year in T20Is:
09 – Arshdeep Singh in 2022*
08 – D Chameera in 2021
08 – S Magala in 2021
07 – Shaheen Afridi in 2021
07 – Ohane Thomas in 2018And, Arshdeep Singh has started 2023 with 05 no balls in an inning. 👀 pic.twitter.com/UhswQWqXtd
— Syed Jalal Haider (@Jalal_haider003) January 5, 2023
https://twitter.com/MK_Chaudhary04/status/1610996694166142982
भारत प्लेइंग XI
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
Also Read: Ind vs SL T20 LIVE Score: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, श्रीलंका की मैच पर पकड़ मजबूत, IND- 89/5 (12.2)
श्रीलंका प्लेइंग XI
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डिसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका.