IND vs SL 3rd ODI: स्टेडियम के बाहर MS Dhoni का जलवा, फैन ने लगाया माही का 50 फीट विशाल कटआउट, देखें VIDEO

IND vs SL 3rd ODI MS Dhoni: भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. वहीं ग्रीनफील्ड स्टेडियम के बाहर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का 50 फीट कट आउट लगाया गया है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

By Sanjeet Kumar | January 15, 2023 3:09 PM

IND vs SL 3rd ODI MS Dhoni: भारत और श्रीलंका के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं इस मैच के इतर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का स्टेडियम के बाहर जलवा देखने को मिला. दरअसल, फैंस ने अपने इस चहेते स्टार के लिए ग्रीनफील्ड स्टेडियम के बाहर 50 फीट का विशाल कटआउट लगाया है. यह स्टेडियम के पास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

धोनी की लगी 50 फीट विशाल कटआउट

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के फैंस ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर उनकी 50 फीट विशाल कटआउट लगाया है. धोनी के इस कटआउट की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. धोनी के इस विशाल कटआउट में वह बल्ला लिए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं यह भारत में धोनी का सबसे बड़ा कटआउट बताया जा रहा है. धोनी के अलावा स्टेडियम के बाहर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी कटआउट लगाए गए हैं. फैंस को भारतीय टीम के इन स्टार प्लेयर्स की विशाल कटआउट काफी पसंद आ रही है.

https://twitter.com/DhoniArmyTN/status/1614514509510578180


भारत-श्रीलंका के तीसरा वनडे जारी

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया श्रीलंका पर पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर श्रीलंका को क्लील स्वीप करना चाहेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी लाज बचाना चाहेगी.

Also Read: IND vs AUS: पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन टेस्ट टीम में जगह के दावेदार, अजहरुद्दीन ने बताया बेहतर विकल्प

Next Article

Exit mobile version