IND vs SL 3rd ODI Virat Kohli Record: भारत और श्रीलंका के बीच आज (15 जनवरी) वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया इस सीरीज में पहले दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत तीसरे वनडे में भी जीत दर्ज कर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना चाहेग. वहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं. वे इस मैच में 63 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे. फिलहाल वे इस मामले में छठे स्थान पर हैं.
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक खेले 267 वनडे मैचों में 12588 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 45 शतक और 64 अर्धशतक जड़ा है. वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं. अगर कोहली इस मैच में 63 रन बना लेते हैं तो इस मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच सकते हैं. जबकि जयवर्धने ने 448 मैचों में 12650 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं. बता दें कि वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं. उन्होंने 14234 रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं. पोंटिंग ने 13704 रन बनाए हैं. जयसूर्या 12430 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आखिरी मुकाबला खेला जाना है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक और जीत के साथ इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने का इरादा रखेंगे. टीम में कुछ नये खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है. ऐसे में विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. इस सीरीज के दोनों मैचों में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी. लेकिन आज खेले जाने वाले मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है.