IND vs SL 3rd T20: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, मैच जीतकर श्रीलंका रच सकती है इतिहास

IND vs SL 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजकोट में शाम 7 बजे शुरू होगा.

By Sanjeet Kumar | January 7, 2023 4:11 PM

Ind vs SL 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी. उन पर सीरीज बचाने का भारी दबाव होगा. वहीं श्रीलंकाई टीम यह मैच जीतकर इतिहास रच सकती है. यदि श्रीलंका राजकोट में जीत हासिल करती है तो वह पहली बार भारत में टी20 सीरीज जीतेगी.

भारत को हराकर श्रीलंका रच सकती है इतिहास

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने मुंबई में पहला टी20 जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी. जबकि पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका ने जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी की. वहीं अब श्रीलंका की टीम इतिहास रचने के करीब पहुंच चुकी है. अगर वह तीसरा टी20 मैच जीत लेती है तो भारत में पहली बार टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी. ऐसे में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने सीरीज बचाने की चुनौती होगी. टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

भारत के नाम दर्ज यह शानदार रिकॉर्ड

भारत के नाम अपने घर में लगातार 11 टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने आखिरी बार फरवरी 2019 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाई थी, लेकिन अब श्रीलंका भी इतिहास रचने के करीब पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि श्रीलंका के लिए इस सीरीज में अभी तक दासुन शनाका और कुसल मेंडिस ने अहम भूमिका निभाई है. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं. वहीं भारत की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी.

Also Read: IND vs SL 3rd T20I Playing XI: अर्शदीप सिंह का कट सकता है पत्ता, इस ऑलराउंडर को मिलेगी इंट्री

Next Article

Exit mobile version