IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अपने आक्रामक पारी से खुश विराट कोहली, कहा- ‘हर मैच को अपने आखिरी मैच की तरह खेलो’
IND vs SL 1st ODI Virat Kohli: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे में 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वनडे में 45वां शतक पूरा करने वाले कोहली मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं मैच के बाद कोहली ने कहा, हर मैच को अपने आखिरी मैच की तरह खेलना चाहिए.
IND vs SL 1st ODI Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के 113 रनों की आक्रामक पारी के दम पर टीम इंडिया ने गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से हराया. कोहली ने इस दौरान 12 चौके और एक छक्का जड़ा. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. कोहली ने कहा कि ‘वह हर मैच को उस रवैये के साथ खेलते है जैसे कि यह उनका आखिरी मैच हो.’
मैदान में बिना किसी डर के खेलो: कोहली
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 88 गेंद पर 113 रन की पारी खेली. वनडे में 45वां शतक पूरा करने वाले कोहली मैन ऑफ द मैच बने. मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘एक चीज जो मैंने सीखी वह यह कि हताशा आपको कहीं नहीं ले जाती. आपको चीजों को जटिल बनाने की जरूरत नहीं है. मैदान में बिना किसी डर के खेलो. मैं चीजों को पकड़ कर नहीं रख सकता. आपको सही कारणों से खेलना होता है और हर मैच को ऐसे खेलना होता है जैसे कि यह आपका आखिरी हो और बस इसके बारे में खुश रहें. खेल आगे बढ़ता रहेगा. मैं हमेशा के लिए खेलने नहीं जा रहा हूं, मैं एक खुशहाल जगह पर हूं और अपने समय का आनंद ले रहा हूं.’
For his incredible TON, @imVkohli is our top performer from the first innings of the first #INDvSL ODI 👏 👏
A summary of his batting display 🔽 pic.twitter.com/EMnv5xaqdw
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
भारत ने 67 रनों से जीत पहला वनडे
भारत ने मंगलवार को पहले वनडे में छह विकेट पर 373 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को आठ विकेट पर 306 रन पर रोक दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी. भारत की ओर से उमरान मलिक ने 57 रन देकर तीन जबकि मोहम्मद सिराज ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाये. वहीं रोहित ने कहा कि वह टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट हैं लेकिन गेंदबाजी में सुधार करना होगा.