Loading election data...

IND vs SL: सुरक्षा घेरा तोड़ फैंस पहुंचे विराट कोहली के पास, ली सेल्फी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. मैच लगभग भारत के पक्ष में है. भारत को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है. दूसरे दिन फैन्स ने विराट के साथ सेल्फी ली. तीन फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गये और विराट कोहली के साथ सेल्फी ले ली. विराट ने भी मना नहीं किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 11:32 AM

स्टेडियम में प्रशंसकों के वापस आने के साथ, बेंगलुरू में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट में एक सुरक्षा उल्लंघन देखा गया क्योंकि तीन व्यक्तियों ने टेस्ट के दूसरे दिन के समापन के समय सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और दोड़कर मैदान के अंदर चले आए. इन तीन में से दो लोगों ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ सेल्फी भी ले ली. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही तीनों को पकड़ लिया.

मैदान के अंदर पहुंचे फैन्स

यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी की गेंद पर कुसल मेंडिस को चोट लगने के बाद फिजियो उनको देखने मैदान पर आये थे. इसी समय तीन प्रशंसक सुरक्षा घेरा पार कर क्रीज की ओर दौड़ पड़े. वे विराट कोहली के नजदीक पहुंच गये और उनमें से दो ने विराट कोहली के साथ सेल्फी भी क्लिक की. विराट ने भी आराम से सेल्फी खिचवाई

Also Read: IND vs SL: विराट कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट के दौरान मैदान पर की जसप्रीत बुमराह की नकल, वीडियो वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई प्रशंसकों ने उल्लंघन के बावजूद कोहली के हावभाव की सराहना की. मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान भी एक दर्शक मैदान में घुसने में कामयाब हो गया था. दोनो टेस्ट में कोहली कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने चल रहे टेस्ट में 23 और 13 रन बनाए और इस संख्या ने 2017 के बाद पहली बार उनके करियर की बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे कर दी.

https://twitter.com/imarafaat7/status/1503057355163938817
विराट कोहली का औसत गिरा

उन्हें निशान के भीतर रहने के लिए 43 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन सात रन कम हो गये और उनका वर्तमान औसत 49.95 है. भारत ने मोहाली में पहला टेस्ट शानदार ढंग से तीसरे ही दिन जीत लिया था. भारत एक पारी और 222 रनों के विशाल अंतर से जीता था. हालांकि दूसरे टेस्ट में भी भारत का दबदबा है. आज तीसरे दिन जीत के लिए भारत को नौ विकेट चटकाने होंगे.

Next Article

Exit mobile version