IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत हर मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. गौतम गंभीर के टिप्स खिलाड़ियों के काम आ रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 28, 2024 11:32 PM

IND vs SL: टीम इंडिया ने वर्षा बाधित मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य मिला था. जैसे ही भारत की पारी की शुरुआत हुई, बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा. दुबारा जब मैच शुरू हुआ, तब भारत को 8 ओवर में 78 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने 6.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली. तीन मैचों की सीरीज में भारत ने अजेय बढ़त बना ली.

गेंदबाजों ने किया प्रभावित

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर नकेल कसे रखा. श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए. पथुम निसांका ने 32 और कामिंदु मेंडिस ने 26 रनों की पारी खेली. रवि बिश्नोई ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए. उन्होंने शनाका और हसरंगा को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल, ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास

Women’s Asia Cup Final 2024: टूटा भारत का दिल, श्रीलंका बना एशिया कप चैंपियन

मोहम्मद सिराज को नहीं मिला एक भी विकेट

बिश्नोई के झटके से श्रीलंका उबर नहीं पाई और डेथ ओवरों में रन बनाने के लिए उसके बल्लेबाज तरसते रहे. बिश्नोई ने कुल तीन विकेट अपने नाम किए. हार्दिक पांड्या ने हालांकि दो विकेट चटकाए, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए. पांड्या ने दो ओवर में 23 रन लुटाए, जिसमें 7 रन एक्स्ट्रा से आए. मोहम्मद सिराज एक बार फिर प्रभावित करने में नाकाम रहे. उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की और 27 रन लुटाए. उनको कोई सफलता नहीं मिली. अर्शदीप ने भी 3 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया.

हार्दिक पांड्या ने लगाया विजयी चौका

ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. बल्लेबाजी में भारत को पहला झटका दूसरे ओवर में संजू सैमसन के रूप में लगा. सैमसन खाता भी नहीं खोल पाए. उनको शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया था. उसके बाद कप्तान सूर्या आए और उन्होंने 12 गेंद पर 26 रन बना डाले. लेकिन वह भी आउट हो गए. इसके बाद हसरंगा ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया, जो 15 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे थे. बाद में हार्दिक पांड्या ने मैच को फिनिश किया. उन्होंने 9 गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए. अब भारत को 30 जुलाई को आखिरी टी20 मुकाबला खेलना है.

Sports Trending Video

Next Article

Exit mobile version