IND vs SL: तीसरे वनडे से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, भगवान से लिया आशीर्वाद

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (15 जनवरी) को आखिरी वनडे मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी पद्मनाभस्वामी मंदिर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

By Sanjeet Kumar | January 14, 2023 10:55 PM

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (15 जनवरी) को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वहीं शनिवार को भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.

पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया को रविवार 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे. इन प्लेयर्स ने यहां पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया और पूजापाठ भी किया. पूजा के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी पारंपरिक परिधान में नजर आएं. भारतीय खिलाड़ियों की इस परिधान में तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


श्रीलंका सीरीज में 2-0 से आगे है भारत

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. भारत ने कोलकता में हुए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराने के साथ ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया था. वहीं पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया था. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है. ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मैच में श्रींलका को क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

Also Read: IND vs NZ: रांची में देखना है मैच तो खर्च करने होंगे इतने रुपये, JSCA ने जारी किया पहले टी20 मैच के टिकट दर
श्रीलंका वनडे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

Next Article

Exit mobile version