IND vs SL: इरफान पठान ने पांड्या को T20 में स्थायी कप्तान बनाने को लेकर दिया बयान, चयनकर्ताओं को चेताया
IND vs SL T20 Series 2023: मंगलवार (3 जनवरी) से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. वहीं इरफान पठान ने चयनकर्ताओं को पांड्या की कप्तानी को लेकर चेतावनी दी है
IND vs SL T20 Series: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (3 जनवरी) को खेला जाएगा. रोहित शर्मा गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं पांड्या को फुल टाइम टी20 टीम का कप्तान बनाये जाने की चर्चा की जा रही है. लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चयनकर्ताओं को पांड्या की कप्तानी को लेकर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि चयनकर्ता पांड्या की कप्तानी को समय देते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान की फिटनेस पर नजर रखें.
इरफान ने पांड्या की स्थायी कप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं को चेताया
इरफान पठान पांड्या की कप्तानी की प्रशंसा करने वालों में से एक हैं, लेकिन इरफान ने पांड्या से संबंधित एक बड़े मुद्दे की ओर इशारा किया है. इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए चयनकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा, ‘हार्दिक ने कप्तानी की है, चाहे वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हो या भारत के लिए शुरुआत में, मुझे लगा कि ये बेहद अच्छा था. वो बहुत ही फुर्तीले हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब उनकी कप्तानी की बात हो रही थी तो मैं उनके रवैये से काफी प्रभावित था लेकिन इसके साथ ही भारत को यह भी ध्यान रखना होगा कि अगर आप उन्हें लंबे समय तक कप्तान बना रहे हैं तो उन्हें उनकी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा.’ चाहे आप उसके बारे में बात करें या टीम प्रबंधन के बारे में. आगे बढ़ना बहुत महत्वपूर्ण होगा.’
पांड्या बन सकते हैं टी20 के फुल टाइम कप्तान
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने पीठ की चोट के कारण लंबे समय बाहर बिताने के बाद आईपीएल 2022 में शानदार वापसी की थी. पांड्या ने पिछले आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में खिताब जीताया था. उन्होंने नवंबर 2022 में मेजबान न्यूजीलैंड पर भारत को 1-0 से सीरीज जीत दिलायी. ऐसे में पांड्या को रोहित की जगह टी20 टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए उप-कप्तान भी नियुक्त किया है. वनडे सीरीज टी20 सीरीज के तुरंत बाद 10 जनवरी से शुरू होगी.
Also Read: IND vs SL: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत और श्रीलंका की प्लेइंग XI, देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड