Loading election data...

IND vs SL ODI: भारत के लिए खुशखबरी, श्रीलंका सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की टीम में हुई वापसी

IND vs SL ODI Series: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. बीसीसीआई ने बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया है.

By Sanjeet Kumar | January 4, 2023 11:12 AM

IND vs SL ODI Series: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा फिट घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैच की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. बुमराह ने भारत की ओर से पिछला मुकाबला सितंबर में खेला था और वह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे.

NCA से स्वीकृति के बाद बुमराह टीम इंडिया में शामिल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की मास्टरकार्ड एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है.’ बयान के अनुसार, ‘यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उसे फिट घोषित किया है. वह जल्द ही भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे.’

वर्ल्ड कप 2023 में बुमराह की भूमिका महत्वपूर्ण

इस साल एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए इस बात की संभावना कम ही है कि बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक सबसे छोटे प्रारूप की टीम में शामिल किया जाए. भारत 2011 के बाद दूसरी बार स्वदेश में विश्व कप जीतने की कोशिश करेगा और ऐसे में भारत की संभावनाओं में बुमराह की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से बुमराह ने भारत की ओर से 30 टेस्ट, 72 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.

Also Read: IND vs SL: अक्षर पटेल ने श्रीलंका के मुंह से छिनी जीत, जानिए आखिरी ओवर के रोमांच की पूरी कहानी
IND vs SL ODI का पूरा शेड्यूल

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में 10 जनवरी को खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 12 और 15 जनवरी को क्रमश: कोलकाता और त्रिवेंद्रम में होगा.

पहला मैच- 10 जनवरी, गुवाहाटी

दूसरा मैच- 12 जनवरी, कोलकता

तीसरा मैच- 15 जनवरी, त्रिवेंद्रम

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

Next Article

Exit mobile version