IND vs SL : दो साल बाद मैदान पर ‘KUL-CHA’, टीम मैनेजमेंट और आईपीएल फ्रेंचाइजी को दिया करारा जवाब

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की घातक जोड़ी दो साल बाद एक बार फिर से नजर आयी. कुलचा (kul-cha) के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने प्रेम दासा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत को तीन सफलताएं दिलायी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2021 6:12 PM
an image

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की घातक जोड़ी दो साल बाद एक बार फिर से नजर आयी. कुलचा (kul-cha) के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने प्रेम दासा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत को तीन सफलताएं दिलायी हैं.

दोनों स्पिनरों को टीम इंडिया की सीनियर टीम में लगभग भूला दिया गया था. दोनों को लंबे समय बाद टीम में मौका दिया गया. लेकिन दोनों ने धमाकेदार वापसी की है. खास कर कुलदीप यादव ने. कुलदीप ने दो विकेट चटकाये हैं. श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर कुलचा ने टीम मैनेजमेंट और आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों को करारा जवाब दिया है.

Also Read: IND vs SL : शिखर धवन बने भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान, बदला 62 पहले का इतिहास

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की धार बीच में कुंद पड़ गयी थी, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने लगातार युवा स्पिनर की अनदेखी की. यही नहीं आईपीएल की फ्रेंवाइजी टीम केकेआर ने भी कुलदीप यादव को मौके देना बंद कर दिया. हालांकि चहल के मामले में ऐसा नहीं हुआ, आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी ने कई मौके दिये हैं.

‘कुलचा’ ने एक साथ खेले 63 वनडे

कुलदीप यादव और चहल ने एक साथ 63 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें दोनों ने कुल 105 विकेट चटकाये हैं. चहल ने वनडे में अब तक 93 विकेट चटकाये हैं, जबकि चहल ने 64 मैचों में 107 विकेट लिये हैं.

कुलदीप यादव का छलका था दर्द

लगातार टीम में अनदेखी करने से कुलदीप यादव का दर्द छलका था. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो महेंद्र सिंह धौनी को हमेशा मिस करते हैं. उन्होंने बताया था कि धौनी विकेट के पीछे से धौनी हमेशा सलाह देते रहते थे. दरअसल धौनी अपनी कप्तानी में कुलदीप को ज्यादा मौके दिये थे. धौनी के कप्तानी छोड़ने के बाद से कुलदीप को बहुत कम ही मौके मिले.

Next Article

Exit mobile version