श्रीलंका ने भारत के खिलाफ किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को दिया टीम की कमान

IND vs SL: भारतीय टीम जल्दी ही श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है. वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत के खिलाफ अपनी टी20 टीम का ऐलान कर दिया है.

By Vaibhaw Vikram | July 23, 2024 1:44 PM

IND vs SL: भारतीय टीम जल्दी ही श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है. श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. जानकारी के लिए बता दें, टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी श्रीलंका पहुंच गए हैं. ये गौतम गंभीर का हेड कोच के रूप में पहला दौरा है. वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है. वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत के खिलाफ अपनी टी20 टीम का ऐलान कर दिया है.

IND vs SL: चरिथ असलंका बने टीम के नए कप्तान

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के लिए श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यों वाली टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए लेफ्ट हैंड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चरिथ असलंका को टीम का नया कप्तान बनाया है. असलंका ने वानिंदु हसरंगा की जगह ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हसरंगा ने 2024 टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

IND vs SL: इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सीनियर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा को जगह नहीं मिली है. हालांकि, दिनेश चंडीमल और कुसल परेरा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. इन दोनों ने हाल ही में खत्म हुई श्रीलंका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था.

IND vs SL: भारत के खिलाफ श्रीलंका की टी20 टीम

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो.

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

IND vs SL: भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल

27 जुलाई – पहला टी20 (पल्लेकेले)
28 जुलाई – दूसरा टी20 (पल्लेकेले)
30 जुलाई – तीसरा टी20 (पल्लेकेले)
2 अगस्त – पहला वनडे (कोलंबो)
4 अगस्त – दूसरा वनडे (कोलंबो)
7 अगस्त – तीसरा वनडे (कोलंबो)

Next Article

Exit mobile version