22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बिहार के मुकेश को मिला मौका, एक हफ्ते में ऐसे बदली किस्मत

IND vs SL Team India Squad: श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

IND vs SL Team India Squad: श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली घरेलू टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. मुकेश की किस्मत एक हफ्त में ही बदल गई. पहले उन्हें आईपीएल 2023 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रूपए की भारी कीमत देकर खरीदा तो वहीं अब उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिल गया गया है. बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगी.

बेहद साधारण परिवार से आते हैं मुकेश

बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार बंगाल के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेलते हैं. 29 वर्षीय मुकेश बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता कोलकाता में ऑटो चलाते थे. वहीं मुकेश कोलकाता में प्राइवेट क्लबों के लिए खेल कर 500 रुपये तक कमा लेते थे. इतना ही नहीं, मुकेश ने सेना में जाने के लिए तीन बार कोशिश की थी और तीनों बार वह फेल हुए थे. लेकिन अपने बेहतरीन खेल के दम पर ही वह बिहार की अंडर-19 टीम में भी शामिल हुए. मुकेश ने रणजी मैचों में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद मुकेश को इंडिया-ए की टीम में जगह मिली और अब इस वह भारतीय टीम में भी शामिल हो गए.

मुकेश का क्रिकेट करियर

मुकेश ने साल 2015 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. मुकेश अब तक कुल 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 21.49 की औसत से 123 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 24 लिस्ट-ए के मैचों में गेंदबाजी करते हुए 37.46 की औसत से 26 विकेट झटके हैं. वहीं 23 टी20 मैचों में उन्होंने 23.68 की औसत से 25 विकेट चटकाये हैं. इसमें उनका इकॉनमी 7.20 का रहा है.

Also Read: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 में हार्दिक, तो वनडे में रोहित कप्तान, BCCI ने टीम में किए कई बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें