Loading election data...

IND vs SL: श्रीलंका के हाथों मिली हार से बल्लेबाजों पर भड़के रोहित शर्मा, बताया कहां हुई चूक

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका के हाथों मिली इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम 10-15 रन पीछे रह गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 10:17 AM

एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर 4 मैच में श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी गत चैम्पियन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम 10-15 रन पीछे रह गई. जीत के लिये 174 रन का लक्ष्य श्रीलंका ने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. बता दें कि भारत ने इस मैच को हार कर अपनी उम्मीदें भी गंवा दी है. अब भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. वहीं श्रीलंका दो मुकाबले जीतकर टेबल में टॉप पर पहुंच गया है.

‘हमें 10-15 रन और बनाने चाहिये थे’: रोहित  शर्मा

भारत के लिए रोहित शर्मा (41 गेंद में 72 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमें 10-15 रन और बनाने चाहिये थे. बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और शॉट्स चयन में सतर्क रहना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘यह टीम लंबे समय से अच्छा खेल रही थी. इस तरह की हार से एक टीम के रूप में सीखने को मिलेगा.’ उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘जिस तरह की शुरूआत श्रीलंका ने की थी, हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका ने दबाव का बखूबी सामना किया.’

Also Read: IND vs SL Highlights: श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, सलामी बल्लेबाजों ने ठोका अर्धशतक
पहले मैच के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर खेला: दासुन शनाका

श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 37 गेंद में 57 रन और पाथुम निसांका ने 37 गेंद में 52 रन की पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और तेजी से 91 रन जोड़े. श्रीलंकाई टीम के 50 रन छठे ओवर में ही बन गये जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बन गया. वहीं श्रीलंका के कप्तान और ‘प्लेयर आफ द मैच’ दासुन शनाका ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास जबर्दस्त है. दिलशान और तीक्षणा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पहले मैच के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर खेला.’ उन्होंने कहा, ‘पाथुम और कुसल ने टीम को अच्छी शुरूआत की जिसे मैंने और राजपक्षा ने आगे बढाया.’

Next Article

Exit mobile version