IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. संजू सैमसन को आखिर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल ही गई. उपकप्तान शुभमन गिल दूसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. सूर्या ने टॉस के बाद बताया कि उनकी गर्दन में ऐंठन हो गई है. इस वजह से उनकी जगह सैमसन को टीम में लाया गया है. भारत ने बस यही एकमात्र बदलाव किया है. सैमसन को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबला खेल पाते हैं या नहीं.
पहले मुकाबले में गिल ने बनाए 34 रन
शुभमन गिल ने पहले टी20 मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल के साथ अच्छी साझेदारी की थी. लेकिन बल्ले से वह खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. गिल ने 16 गेंद पर 34 रनों की पारी तो खेली, लेकिन वह अर्धशतक नहीं जड़ पाए. दिलशान मधुशंका ने उनको असिथा फर्नांडो के हाथों कैच करा दिया था. उन्होंने जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की थी. सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. भारत ने पहले मुकाबले को 43 रनों से जीत लिया था.
Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल, ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास
Women’s Asia Cup Final 2024: टूटा भारत का दिल, श्रीलंका बना एशिया कप चैंपियन
सूर्यकुमार ने दिया गिल का हेल्थ अपडेट
टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं. टीम में एक बदलाव किया गया है शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन अंदर आए हैं. गिल के गर्दन में ऐंठन हो गई है. उन्होंने कहा कि गेम जीतने के बाद भी सुधार की काफी गुंजाइश होती है. हम सुधार करते रहना चाहते हैं. टॉस कारने के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. हमने एक बदलाव किया है. दिलशान मधुशंका की जगह रमेश मेंडिस को शामिल किया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
Sports Trending Video